कुशीनगर में श्रावण मास के अंतिम सोमवार को शिवालयों में लगा भक्तो तांता

कुशीनगर।


श्रावण माह के अंतिम सोमवार को कुशीनगर के शिवालयों पर श्रद्धा का सैलाब उमड़ा पड़ा। भोर से ही श्रद्धालु शिवालयों पर लाइन लगा लिए और जलाभिषेक के लिए तांता लगा रहा। वहीं शिवालय परिसरों में रुद्राभिषेक होते रहे।
प्राचीन सिधुआ सथान, कुबेरस्थान शिव मदिर में सोमवार की भोर से ही श्रद्धालुओं का रेला लग गया था। मंदिर से लगायत मुख्य सड़क तक आधा किलोमीटर की लंबी लाइन टूटने का नाम नहीं ले रही थी। घंटों कतार में लगने के बाद लोग मंदिर में प्रवेश पा रहे थे। शिवलिंग पर महिलाएं व पुरुष जलाभिषेक कर मनोकामना पूरी होने की मन्नत मांग रहे थे। 
सुरक्षा के दृष्टि से पुलिस कर्मी मुस्तैद रहे और मंदिर में लोगों को अधिक देर रुकने नहीं दे रहे थे। सिधुवा मंदिर, लमुआ मंदिर, सिरसिया दीक्षित, बागेश्वर नाथ सहित अन्य शिवालय परिसर भी श्रद्धालुओं से खचाखच भरे रहे। सिधुआ मंदिर में गेट से ही श्रद्धालुओं की कतार लगी थी।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन