लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बस ने ट्रैक्टर को मारी टक्कर, दो की मौत, 12 घायल

उन्नाव।


उत्तर प्रदेश के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर मंगलवार को एक दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई और करीब 12 लोग घायल हो गए। 
पुलिस अधीक्षक माधव प्रसाद वर्मा ने बताया कि यह घटना बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नसिरापुर के पास की है। उन्होंने बताया कि लोधेश्वर मंदिर से पूजा कर लौट रहे शिवभक्तों के ट्रैक्टर में पीछे से आ रही बस ने टक्कर मार दी जिससे ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और 12 लोग घायल हो गए। सूचना पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को नजदीक के सीएचसी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां इनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन