लखनऊ इम्बारकेशन से 600 हज यात्री रवाना हुए

लखनऊ।


हज-2019 के लिए लखनऊ इम्बारकेशन से 02 अगस्त को जाने वाली अड़तीसवीं उड़ान संख्या-एस0वी0 5541 प्रातः 06ः20 बजे अमौसी एयरपोर्ट से रवाना हुई, जिसमें 148 पुरूष व 152 महिलायें, कुल 300 हज यात्री रवाना हुए। इस उड़ान से दो ख़ादिमुल हुज्जाज मो0 नईम एवं मो0 स्वालेह अली हज यात्रियों के सहयोगार्थ भेजे गये हैं। इस उड़ान से सबसे अधिक 242 हज यात्री बदायूं से एवं 56 हज यात्री सुलतानपुर से गये हैं।
लखनऊ इम्बारकेशन उन्तालीसवीं उड़ान संख्या-एस0वी0 5543 दोपहर 03ः00 बजे अमौसी एयरपोर्ट से रवाना हुई, जिसमें 152 पुरूष व 148 महिलायें, कुल 300 हज यात्री रवाना हुये। इस उड़ान से एक ख़ादिमुल हुज्जाज गुलाम नबी अहमद हज यात्रियों के सहयोगार्थ भेजे गये हैं। इस उड़ान से सबसे अधिक 214 हज यात्री सुलतानपुर से व 85 हज यात्री सिद्धार्थनगर से गये हैं।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन