लखनऊ उड़ान स्थल से जाने वाले हज यात्रियों का पहला जत्था आज लखनऊ पहुंचा

पहली एवं दूसरी उड़ान से 600 हज यात्रियों की वापसी हुई
लखनऊ


लखनऊ उड़ान स्थल पर वापस आने वाले हज यात्रियों का प्रथम जत्था आज 29 अगस्त को प्रातः 03ः45 बजे सऊदी एयरलाइन्स की उड़ान संख्या एस.वी. 5342 से आमौसी हवाई अड्डे पहुंचा, जिसमें 300 हज यात्री थे। दूसरी उड़ान सायं 06ः20 बजे सऊदी एयरलाइन्स की उड़ान संख्या एस.वी. 5442 से पहुंचेगी, जिसमें 300 हज यात्री होंगे। इन यात्रियों में अधिकांशतः हज यात्री लखनऊ जिले के हैं।
यह जानकारी उ0प्र0 राज्य हज समिति के सचिव/कार्यपालक अधिकारी, राहुल गुप्ता ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि हज यात्रियों का अभिनन्दन पुष्प/गुलदस्ते से किया गया। सभी हज यात्री स्वस्थ एवं सकुशल अपनी यात्रा पूर्ण कर लखनऊ पहुंचे। प्रत्येक यात्रियों को एयरपोर्ट पर उनके लगेज के अतिरिक्त 05 लीटर ज़म-ज़म उपलब्ध कराया जा रहा है। यात्रियों के सहयोग हेतु एयरपोर्ट पर मेडिकल टीम एम्बुलेंस सहित व हज समिति के अधिकारी व कर्मचारी तैनात हैं।
श्री गुप्ता ने यात्रियों को लेने आने वाले उनके परिजनों से अनुरोध किया है कि वर्तमान समय में चैधरी चरण सिंह हवाई अड्डे पर चल रहे निर्माण कार्य तथा बारिश का मौसम होने के कारण वहां पर जलभराव है। अतः परिजन उड़ान की जानकारी किये जाने के उपरान्त ही एयरपोर्ट पर पहुंचें। उड़ान की जानकारी सऊदी एयरलाइन्स के निम्न नम्बरों 0522-2439260, 2439270 पर की जा सकती है।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन