लक्ष्मी नारायण और मोहसिन ने ईद-उल-अजहा की प्रदेशवासियों को दी मुबारकबाद

लखनऊ।


उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मुस्लिम वक्फ एवं हज मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी एवं राज्यमंत्री मोहसिन रज़ा ने ईद-उल-अजहा (बकरीद) के त्योहार पर प्रदेशवासियों को, विशेषकर मुस्लिम समुदाय को मुबारकबाद दी है। 
एक बधाई संदेश में दोनो मंत्रियों ने कहा कि बकरीद का त्योहार त्याग और बलिदान का प्रतीक है। इस पावन पर्व के माध्यम से दूसरों की बेहतरी के लिए काम करने की भावना जाग्रत होती है। यह पर्व अमन शान्ति एवं भाई-चारे की भावना को बढ़ावा देता है। साथ ही यह पर्व सामाजिक सद्भाव, आपसी एकता और भाईचारे का भी संदेश देता है। 
श्री चौधरी एवं श्री रज़ा ने प्रदेशवासियां से शान्तिपूर्वक त्योहार मनाने की अपील की है।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन