मा0 मुख्यमंत्री द्वारा जनपद में की गई घोषणाओं के सम्बन्ध में बैठक का आयोजन

उन्नाव


जिलाधिकारी श्री देवेन्द्र कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा जनपद उन्नाव में की गयी घोषणाओं के संबंध में कार्यान्वयन की समीक्षा बैठक आयोजन किया गया। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा चिकित्सा स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण विभाग को बीघापुर में सौ शैय्याओं वाले विशिष्ट अस्पताल की स्थापना करने के निर्देश दिए एवं विधानसभा क्षेत्र बांगरमऊ में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की स्थापना करने के निर्देश व विधानसभा क्षेत्र मोहान में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की स्थापना करने के निर्देश दिये। उन्होंने माध्यमिक शिक्षा विभाग को विधानसभा क्षेत्र उन्नाव जनपद उन्नाव राजकीय इंटर कॉलेज की स्थापना करने के निर्देश दिए गए एवं पंडित सूर्यकांत त्रिपाठी निराला की जन्मस्थली गढ़ाकोला उन्नाव में विशाल स्मृति भवन, पुस्तकालय एवं अन्य संरचना के बारे में संबंधित को निर्देश दिए। गंगा नदी के तट पर स्थित बक्सर में अवस्थित चंद्रिका देवी मंदिर व राजा राव रामबख्श सिंह के किले को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के निर्देश पर्यटन विभाग को दिए।
मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रेम रंजन सिंह ने बीघापुर में कृषि मंडी परिषद भवन का निर्माण कराए जाने के लिए कृषि विपणन विभाग को  निर्देशित किया।  सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग को जनपद में कई वर्षों से नहरों में टेल तक पानी न पहुंचने के कारण उत्पन्न समस्या के निराकरण हेतु नहर प्रणाली को सुदृढ़ किये जाने तथा आवश्यकता अनुसार उनकी क्षमता का विस्तार करने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने गृह विभाग को विधानसभा क्षेत्र सफीपुर जनपद उन्नाव के अंतर्गत तहसील सफीपुर में अग्निशमन केंद्र की स्थापना करने के निर्देश दिए और विधानसभा क्षेत्र उन्नाव के अंतर्गत नये पुलिस थाने की स्थापना करने के निर्देश और अग्निशमन केंद्र की स्थापना करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने ऊर्जा विभाग को विधानसभा क्षेत्र मोहान जनपद उन्नाव में ट्रांसमिशन सबस्टेशन का निर्माण कराए जाने के लिए निर्देशित करते हुए जल निगम विभाग को आर्सेनिक एवं फ्लोराइड से प्रभावित सभी गांव में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराए जाने हेतु मिनी आर0ओ0 योजना की स्थापना करने के लिए निर्देशित किया, जिसमें ऐसे सभी गांवों को आच्छादित करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला विकास अधिकारी, श्री आर0 यू0 द्विवेदी, डी0ई0एस0टी0ओ0 श्री राजदीप वर्मा सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी/ कर्मचारी गण मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन