मा०मुख्यमंत्री किसान एवं सर्वहित बीमा योजना के अंतर्गत न्यू इण्डिया इंश्योरेंस कंपनी ने बाँटी राशि

उन्नाव


जिले में सभी कृषक एवं ऐसे परिवार जिनकी सालाना आय 75000 से कम हो, यदि किसी दुर्घटना में घर के मुखिया की मृत्यु हो जाती है तो उनके परिवार का भरण पोषण करने के लिए शुरू की गई मुख्यमंत्री किसान एवं सर्वहित बीमा योजना के अंतर्गत जिलाधिकारी श्री देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह ने लाभार्थियों को 05-05 लाख रूपये की राशि प्रदान की।
इस मौके पर प्रबन्धक श्री चंचल अग्रवाल, न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने जानकारी दी कि यह योजना 14 सितंबर 2016 से शुरू की गई थी। उन्होंने बताया कि पिछले 03 वर्षों में जनपद में एक हजार लाभार्थियों को इस योजना से पचास करोड़ रुपए का लाभ दिया जा चुका है।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन