निगम कर्मचारियों के लिए प्रदर्शन को तैयार है रालोद 

लखनऊ।


राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश प्रवक्ता सुरेन्द्रनाथ त्रिवेदी ने कहा है कि प्रदेश के सवा लाख निगम कर्मचारियों को लगभग डेढ़ वर्ष से मंहगाई भत्ता नहीं दिया गया जो कि स्पष्ट रूप से इतने बडे़ कर्मचारी वर्ग के साथ अनदेखी एवं अन्याय प्रतीत होता है, जबकि प्रदेश का विकास और सरकार की योजनाओं को चलाने का दायित्व इन्हीं निगम कर्मचारियों के कंधे पर होता है। ऐसा लगता है कि प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों को भी वर्गो में बांटना प्रारम्भ कर दिया है।
रालोद प्रवक्ता ने कहा कि सातवां वेतनमान पाने वाले कुछ विभागों में 2 प्रतिशत और 4 प्रतिशत मंहगाई भत्ते के नाम पर भुगतान हुआ है जबकि सरकार की ओर से 12 प्रतिशत मंहगाई भत्ते का भुगतान किया जाता है। ज्ञातव्य है कि राज्य निगम कर्मचारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से 7वें वेतनमान और मंहगाई भत्ते की किश्तों का भुगतान कराने की मांग की है फिर भी मुख्यमंत्री की ओर से लगातार अनदेखी की जा रही है। वास्तविकता यह है कि 36 निगमों में से 8 निगमों में केवल चौथा वेतनमान और 2 निगमों में 5वां वेतनमान पाकर कर्मचारी अपना गुजर बसर कर रहे हैं तो दूसरी ओर 12 निगमों को 6ठां वेतनमान और 14 निगमों को सातवां वेतनमान भी मिल रहा है।
प्रवक्ता ने कहा कि राज्य कर्मचारियों को तो सरकार ने निगम कर्मचारियों से अलग ही कर रखा है और अब अपने इस प्रकार के व्यवहार से 36 निगमों के कर्मचारियों में भी भेद पैदा करके सरकार केवल इन वर्गो में भी फूट डालने की मंशा रख रही है ताकि कर्मचारी एकता के नाम पर फूट पडे़ और प्रदेश सरकार उस फूट का पूरा लाभ उठाने में कामयाब हो सके। यदि शीघ्र ही इस सन्दर्भ में प्रदेश सरकार द्वारा प्रभावी निर्णय नहीं लिया गया तो राष्ट्रीय लोकदल निगम कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होगा।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन