निर्वाचक नामावलियों का पुनरीक्षण शुरू, डीएम ने राजनैतिक दलों के साथ बैठक कर तय की रूपरेखा

गोण्डा।


वोटर लिस्ट दुरूस्त करने व बूथों का विस्थापन व निर्धारण करने के लिए पुनरीक्षण कार्य प्रारम्भ हो गया है। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 नितिन बंसल की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनैतिक दलों से अपील की कि वे सब मतदाताओं नाम जोड़ने तथा बूथों के निर्धारण में सहयोग करें तथा बीएलओ व बीएलए भी नियुक्त करने में प्रशासन का सहयोग करें, जिससे निर्वाचन के दौरान ज्यादा दिक्कत न आने पावे। जिलाधिकारी निर्वाचन अधिकारी ने पुनरीक्षण की रूपरेखा में विस्तार से बताते हुए कहा कि 01 अगस्त से 31 अगस्त 2019 तक बीएलओ को नियुक्ति, 01 सितम्बर से 30 सितम्बर तक हाउस टू हाउस सर्वे कार्य, 16 सितम्बर से 15 अक्टूबर तक मतदान केन्द्रों/ बूथों का निर्धारण, 15 अक्टूबर से प्रकाशन, 15 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक आपत्तियों की प्राप्ति की जाएगी। इसके अतिरिक्त पुनरीक्षण के लिए इस बार चार विशेष पुनरीक्षण तिथियां 2,3, 9 व 10 नवम्बर निर्धारित की गई हैं जिस दिन सभी बूथों पर विशेष अभियान चलाकर मतदाता पुनरीक्षण का कार्य किया जाएगा। आपत्तियों का निस्तारण 15 दिसम्बर से तथा निर्वाचक नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन 01 जनवरी 2020 से 15 जनवरी तक  होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस बार हर तहसील के एक कॉमन सर्विस सेन्टर को मॉडल के रूप में चिन्हित कर वहां पर निर्वाचन से जुड़ी हर सुविधा का लाभ दिलाने की व्यवस्था की जाएगी यहां तक कि इपिक भी प्राप्त की जा सकेगी। बैठक के दौरान राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियो ने कुछ बूथों को बदलने व मतदाताओं की सुविधानुसार करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी से अनुरोध किया जिसके क्रम में उन्होने एसडीएम व सहायक निर्वाचन अधिकारी को जांच कर समय से कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में उप जिलि निर्वाचन अधिकारी/एडीएम रत्नाकर मिश्र, एसडीएम तरबगंज संगमलाल यादव, स्वीप प्रभारी प्रदीप मिश्र, भाजपा से प्रतिनिधि के रूप में के0के0 श्रीवास्तव व राजा बाबू गुप्ता, सपा से राजेश दीक्षित, बसपा से तिलकराम, कांग्रेस से शिवकुमार दूबे, सहायक निर्वाचन अधिकारी एस0के0 सहाय, माधवराज व अन्य दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन