फिल्मी सितारों की मौजूदगी मे 1090 चौराहे पर मनेगा आज़ादी का जश्न
मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा
73 किलो महालड्डू के साथ सिवई और गुझिया का होगा वितरण
लखनऊ।
आज़ादी की पूर्व संध्या पर जश्न-ए-आज़ादी समिति द्वारा राष्ट्रभक्ति और देशप्रेम से प्रेरित कार्यक्रमों का भव्य आयोजन बड़े जोश और खरोश से किया जायेगा।इस शानदार आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा शामिल होंगे। समिति की अध्यक्ष निगहत खान ने हिन्दू, मुस्लिम, सिख, इसाई, जैन, बौद्ध सभी को समान रूप से इस जश्न को धूम- धाम से मनाने का आह्वान किया।समिति के महामंत्री मुरलीधर आहूजा ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस हमारे देश का सबसे बड़ा त्यौहार होना चाहिए बस इसी भावना के साथ यह समिति गठित की गई है। इस महान उत्सव की परिकल्पना करने वाले मुरलीधर आहूजा ने कहा कि आजकल हमारे राष्ट्रीय पर्व मात्र एक अवकाश बनकर रह गए हैं जबकि अन्य देशों में आजादी का उत्सव बड़े जोर-शोर से मनाया जाता है।
जश्न-ए-आज़ादी समिति के संरक्षक मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने प्रेस को सम्बोधित करते हुए जश्न-ए-आजादी समिति के कार्यो की सराहना की। मुर्तज़ा अली ने बताया कि हम लोग जितनी खुशी के साथ अपने अपने त्यौहार मनाते हैं उसी खुशी के साथ जश्न-ए-आज़ादी के अवसर पर हम लोग महालड्डू के साथ-साथ सिवई, गुझिया और चाट हजारों लोगों को वितरित करके आजादी का जश्न जोर-शोर से मनाएंगे। आज़ादी की पूर्व संध्या पर आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण 73 किलो के महालड्डू , 73 किलो सेवई और 73 किलो गुजिया के साथ मुम्बई से आ रहे फ़िल्म कलाकार मुकेश ऋषि और गायक प्रजापति द्वारा देश भक्ति के तराने रहेंगे।
समिति द्वारा जो कार्यक्रम आयोजित किये गये हैं उसमें मुख्य रूप से वृक्षारोपण, स्वैच्छिक रक्तदान शिविर, निःशुल्क जांच शिविर, जल संचय (पानी को बचाने के तरीके), क्रांतिकारियों की याद में 1090 चौराहे पर कवि सम्मेलन, आर्केस्ट्रा, प्रोग्राम एवं विभिन्न संगठनों द्वारा देशभक्ति गीतों का कार्यक्रम किये जायेंगे। इसके उपरान्त स्वतंत्रता दिवस की 73वीं वर्षगांठ पर 73 किलो का महालड्डू, सिवई, गुझिया, मध्य रात्रि 12.00 बजे बैण्ड बाजों, आतिशबाजी के साथ हजारों की संख्या में वितरित करके बड़े जोश ओर खरोश से आजादी का जश्न मनायेंगे। कार्यक्रम में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री, माननीय डॉ दिनेश शर्मा जी व अन्य मंत्रीगण के अतिरिक्त फिल्म अभिनेता मुकेश रिशी व अन्य कलाकार, वरिष्ठ नागरिकगण, व्यापारीगण, पार्षदगण, अधिकारीगण शिरकत करेंगे।
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के दिन प्रातः 11 बजे से एक ऐतिहासिक स्कूटर व बाईक रैली निकाली जायेगी जो एक बजे हजरतगंज तक आएगी। इसके बाद 01.05 बजे अपरान्ह हजरतगंज पुरानी कोतवाली के सामने झण्डा रोहण किया जायेगा तथा शान्ति के प्रतीक 11 कबूतरों को उड़ाया जायेगा।
16 तारीख को प्रातः एक विशेष दल लखनऊ शहर के हर क्षेत्रों में जाकर कागज व प्लास्टिक के झण्डों को एकत्रित करेगा और उन्हें सम्मान के साथ यथा स्थान पर रखा जायेगा।