पूर्व प्रधान पर सरकारी धन हड़पने का मढ़ा आरोप
फतेहपुर।
जिले की पहाड़पुर ग्रामसभा के निवासी इन्द्रजीत सिंह, रामचन्द्र, अशर्फीलाल, धनंजय कुमार, अशोक कुमार आदि ने परियोजना निदेशक को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि जिला पंचायत राज अधिकारी अजय आनन्द सरोज व उनके डीसी सुमित व पूर्व प्रधान सदाशिव यादव ने जिले के आला अधिकारियों से मिलीभगत करके प्रधान द्वारा किये गये भ्रष्टाचार व गबन किये गये धन को छिपाने में आशंका व्यक्त की गयी थी, किन्तु आला अधिकारियों की वजह से आज तक उक्त प्रकरण की जांच सही ढंग से नही की गयी है। ग्रामीणो ने कहा कि अगर उक्त मामले की जांच सही ढंग से नही करायी गयी तो सड़क पर उतर कर आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।