प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के लाभार्थियों को मिला स्वीकृति पत्र

सम्पूर्ण समाधान दिवस के बाद डीएम, एसपी व सीडीओ ने प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत चयनित पात्र बीस लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किए। डीएम डा0 नितिन बंसल ने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र मनकापुर में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत कुल 259 पात्र लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास दिया जाना है जिसमें से 137 लाभार्थियों को आवास की प्रथम किस्त दी जा चुकी है।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में विभागों ने लगाए विभिन्न योजनाओं के कैम्प, लिए आवेदन
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान तहसील मनकापुर परिसर में समाज कल्याण विभाग, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, कृषि विभाग तथा प्रोबेशन विभाग द्वारा कैम्प लगाकर वृद्धावस्था पेंशन, छिवयांग पेंशन, विधवा पेंशन, पारिवारिक लाभ योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, कृषि यंत्रीकरण के तहत छिड़काव की मशीन आदि के आवेदन प्राप्त किए गए।



Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन