राजस्व परिषद में धूमधाम से मनाया गया 73वॉं स्वतंत्रता दिवस 

लखनऊ।


देश के 73 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजस्व परिषद, उ0प्र0, लखनऊ में इसे बहुत धूमधाम से मनाया गया है। ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के पश्चात परिषद के अम्बेडकर सभागार में परिषद के कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रीय भावनाओं से ओत-प्रोत गीतों को प्रस्तुत किया गया। 
आयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद रजनीश गुप्ता ने अपने सम्बोधन में अध्यक्ष राजस्व परिषद द्वारा राजस्व विभाग के सीधे जनता से जुड़े होने के कारण जनसामान्य के प्रति अपने दायित्वों तथा जिम्मेदारियों के प्रति सजग रहते हुए उन्हें निष्ठापूर्वक सम्पादित किये जाने व राजस्व पीठासीन अधिकारियों द्वारा वादकारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए उन्हें समय से सुलभ न्याय प्रदान किये जाने कि अपेक्षा की है। उन्होंने कहा कि विश्व पटल पर भारत के गौरव को स्थापित करने की दिशा में प्रधानमंत्री जी की योजनाओं को मुख्यमंत्री जी के कुशल दिशा-निर्देशन में जनमानस तक पहुँचाकर शासन-प्रशासन की छवि में अभिवृद्धि करने हेतु सहयोग करने की भी अपेक्षा की है।
इसके अतिरिक्त श्री गुप्ता ने कहा कि परिषद के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को अपने कर्तव्यों और आचरण से राजस्व परिषद, उ0प्र0 की गरिमा को न केवल प्रदेश स्तर पर बल्कि सम्पूर्ण देश में स्थापित करने की दिशा में कार्य करें।
इस अवसर पर राजस्व परिषद के अध्यक्ष, दीपक त्रिवेदी द्वारा ध्वजारोहण किया गया तथा परिषद के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाया गया।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन