साधुओं ने किया पाकिस्तान से आयातित सेंधा नमक के बहिष्कार का फैसला

वाराणसी।


बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी के साधुओं ने पाकिस्तान से आयातित सेंधा नमक का बहिष्कार करने का फैसला किया है। सेंधा नमम का इस्तेमाल व्रत रखने वाले हिंदू करते हैं। साधुओं ने कहा है कि वे व्रत के दौरान नमक रहित खाद्य पदार्थ खाएंगे, लेकिन सेंधा नमक का इस्तेमाल नहीं करेंगे। सेंधा नमक का बहिष्कार सोमवार से शुरू होगा। यह सावन के महीने का अंतिम सोमवार है।
दुर्गा मठ पर हुई बैठक में साध्वी गीतांभरा ने कहा कि हम फैसले की सूचना सोशल मीडिया के जरिए दे रहे हैं और यह राष्ट्रभक्ति में हमारा योगदान है। उनका कहना है कि अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी किए जाने के बाद अगर पाकिस्तान भारत के साथ व्यापारिक संबंधी तोड़ सकता है तो हम भी वहां से आने वाले खाद्य पदार्थो का उपयोग छोड़ सकते हैं।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन