सफाई करने सीवर में उतरे 5 मज़दूरों की दम घुटने से मौत

मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश, दो दिनों में मांगी आख्या
परिजनों को 10-10 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा


गाजियाबाद।


गाजियाबाद ज़िले के नंदग्राम इलाके में गुरुवार को सीवर की सफाई करने उतरे पांच मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई। मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि मजदूर बिना किसी सुरक्षा उपकरणों के सीवर की सफाई कर रहे थे। हादसे के बाद एक मजदूर का शव लोगों ने बाहर निकाला। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने अन्य मजदूरों के शवों को बाहर निकाला। घटना के बाद से ठेकेदार मौके से फरार है। इस घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया है।
ठेकेदार के कहने पर मजदूर सीवर में उतरे थे। पहले एक युवक सीवर में उतरा। बहुत देर तक उसके बाहर न आने पर दूसरा व्यक्ति सीवर के अंदर उतरा। इसके बाद तीसरा, चौथा और आखिर में पांचवा युवक सीवर में उतरा। मगर आखिर तक कोई भी बाहर नहीं आया। पुलिस ने लोगों की मदद से मृतकों को बाहर निकाला, इसके बाद लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से एक-एक करके सभी को बाहर निकाला। तब तक सभी की मौत हो चुकी थी। फिलहाल पुलिस मृतकों की पहचाने करने और ठेकेदार का पता लगाने में जुटी है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख जताया है। योगी ने जल निगम के प्रबंध निदेशक को निर्देशित किया है कि मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की सहायता राशि अविलम्ब प्रदान करें। उन्होंने प्रबंध निदेशक को घटना के कारणों की जांच कर दो दिन में आख्या उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए हैं।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन