सी.एम.एस. गोमती नगर ऑडिटोरियम में विश्व एकता सत्संग

विश्व एकता का सपना पूरा करके दिखाना है


-- डा. (श्रीमती) भारती गाँधी, प्रख्यात शिक्षाविद् व संस्थापिका-निदेशिका, सी.एम.एस.


लखनऊ।


सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर ऑडिटोरियम में आयोजित 'विश्व एकता सत्संग' में बोलते हुए सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशिका, प्रख्यात शिक्षाविद् एवं बहाई धर्मानुयायी डा. (श्रीमती) भारती गाँधी ने कहा कि आज दुनिया भर में अराजकता एवं मारामारी का माहौल है। ऐसे में सी.एम.एस. के बच्चों को विश्व एकता, विश्व शान्ति, प्रेम, भाईचारा इत्यादि का पाठ पढ़ाया जाता है जिससे ये बच्चे बड़े होकर विश्व एकता का सपना एक दिन पूरा करके दिखलायेंगे। वे दुनिया भर में अमन एवं शांति का वातावरण बनायेंगे। इससे पहले, सी.एम.एस. शिक्षकों द्वारा प्रस्तुत सुमधुर भजनों से विश्व एकता सत्संग का शुभारम्भ हुआ, जिन्होंने बहुत ही सुमधुर भजन सुनाकर सम्पूर्ण वातावरण को आध्यात्मिक उल्लास से सराबोर कर दिया।


विश्व एकता सत्संग में आज सी.एम.एस. राजेन्द्र नगर (तृतीय कैम्पस) के छात्रों ने एक से बढ़कर एक आध्यात्मिक-साँस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित सत्संग प्रेमियों को गद्गद् कर दिया। स्कूल प्रार्थना के उपरान्त छात्रों ने प्रार्थना गीत 'ओ गॉड गाइड मी', 'सुबह सवेरे', कविताएं 'आर यू स्लीपिंग', 'बा बा ब्लैकशीप' एवं 'वॉक वॉक'  एवं गीत 'आई जस्ट कीप' एवं 'सांसो का खजाना' आदि के शानदार प्रस्तुतिकरण से अपने हुनर का जलवा बिखेरा।  इसके अलावा, छात्रों ने सद्विचार, जीवन मूल्यों, सी.एम.एस. फिलॉसफी एवं भाषण द्वारा ईश्वर की महिमा को उजागर किया। छात्रों ने माताओं ने 'जय जगत, जय जगत, जय जगत पुकारे जा' गीत प्रस्तुत कर एकता व शान्ति का आलोक  बिखेरा। इस अवसर पर अनेक विद्वजनों ने सारगर्भित विचार व्यक्त किये। सत्संग का समापन संयोजिका श्रीमती वंदना गौड़ द्वारा धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन