शहीदों के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता : पाठक

लखनऊ।


विधायी एवं न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि देश को स्वतंत्र कराने में ज्ञात-अज्ञात शहीदों के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता, जिनकी बदौलत हम सभी को आजादी मिली है। उन्होंने कहा कि हम लोगों को सदैव उनसे प्रेरणा प्राप्त करके मजबूत राष्ट्र का निर्माण करना है।
श्री पाठक ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजेन्द्र नगर स्थित नवयुग कन्या बालिका इण्टर कॉलेज में मुख्य अतिथि के रूप में झण्डारोहण किया। इस अवसर पर उन्होंने स्कूल की छात्राओं से कहा कि 15 अगस्त के इस ऐतिहासिक दिन को हिन्दुस्तान को आजादी मिली थी। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमें आत्मचिन्तन करने तथा महान देशभक्तों के सपनों को साकार करने एवं लक्ष्यों को प्राप्त करने की प्रतिबद्धता प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करना है।
विधायी एवं न्याय मंत्री ने 15 अगस्त पर आकाशवाणी के सामने स्थित सेवेन-डे स्कूल में भी झण्डारोहण किया और बच्चों द्वारा आयोजित कार्यक्रम का भी अवलोकन किया।
इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्यों, अध्यापकों सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थीं।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन