शुद्ध पर्यावरण हेतु वृक्षारोपण अत्यन्त आवश्यक : ब्रजेश पाठक

लखनऊ।


विधि एवं न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा है कि वृक्षारोपण शुद्ध पर्यावरण के लिए अत्यन्त ही आवश्यक है। अतः सभी को अपने आस-पास पौधों का रोपण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वच्छ वातावरण हेतु स्वस्थ पर्यावरण आज बहुत ही जरूरी हो गया है।
श्री पाठक द्वारा स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कल स्थानीय लक्ष्मण मेला स्थल पर नीम, बेल एवं अन्य पौधों का रोपण किया गया। पौधरोपण का कार्यक्रम श्री सद्गुरू जी द्वारा आयोजित किया गया था। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण कार्यक्रम को जन आंदोलन का रूप देने की सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि केवल वृक्षारोपण ही नहीं किया जाना चाहिए, बल्कि उनका संरक्षण भी आवश्यक है।
श्री पाठक ने आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इसे जन आंदोलन बनाने के लिए जागरूकता अभियान व्यापक स्तर पर चलाया जाय और अधिक से अधिक लोगों को इस कार्यक्रम से जोड़ा जाय।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन