स्वतंत्रता दिवस, ईदुज्जुहा (बकरीद) मनाये जाने पर बैठक

उन्नाव


विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस मनाए जाने के संबंध में विभागवार कार्यक्रमों के निर्धारण एवं चंद्रदर्शन के अनुसार 12 अगस्त को ईदुज्जुहा (बकरीद), 15 अगस्त को रक्षाबंधन व 23 अगस्त को जन्माष्टमी के पर्व को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु जिलाधिकारी श्री देवेन्द्र कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित पन्नालाल सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उन्होंने 14/15 अगस्त 2019 की रात्रि में समस्त सरकारी भवनों, शहीद चंद्रशेखर आजाद बदरका, डौडिया खेड़ा में राजा राव राम बक्स सिंह, बक्सर स्थित शहीद स्मारक व शहीद चंद्रिका बक्स सिंह स्मारक बेंथर में स्थान प्रकाशमान किए जाने के निर्देश दिए, साथ ही कहा कि इस अवसर पर समस्त औद्योगिक प्रतिष्ठानों को भी प्रकाशमान किया जाए। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त 2019 को प्रातः 6ः00 बजे से राजकीय इंटर कॉलेज उन्नाव से अचलगंज तिराहा (पंडित विशंभर दयाल त्रिपाठी पार्क) तक प्रभात फेरी/ मानव श्रृंखला आयोजित किया जाए। साथ ही समस्त सरकारी, गैर सरकारी भवनों व स्कूलों पर प्रातः 8ः00 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराकर झंडा अभिवादन के साथ राष्ट्रगान से कार्यक्रम शुरू किए जाएं।
जिलाधिकारी ने कहा कि इस अवसर पर प्रातः 9ः00 बजे सरकारी भवनों के सम्मुख रक्षित पार्कों, शिक्षण संस्थाओं, ब्लॉक प्रांगण, अन्य सरकारी व गैर सरकारी प्रतिष्ठानों तथा ग्राम पंचायतों में भारी संख्या में वृक्षारोपण भी कराए जाए तथा प्रात 9ः00 बजे से 10ः00 बजे तक जिला चिकित्सालय पुरुष/महिला एवं जिला कारागार में रक्तदान, फल वितरण, स्वास्थ्य परीक्षण के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएं। व प्रातः 11ः30 बजे से 12ः00 बजे तक शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान उन्नाव में विकलांगों को ट्राई साइकिल/कृत्रिम उपकरण वितरण किए जाएं और प्रातः 12ः00 बजे से 1ः00 बजे तक स्वतंत्रा संग्राम सेनानी भवन में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन किया जाए। अपराहन 4ः00 बजे निराला प्रेक्षागृह में छात्र/छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कराए जाएं। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत व संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि ईदुज्जुहा (बकरीद) पर्व के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था एवं सफाई व्यवस्था, एम्बुलेंस, कुर्बानी स्थल पर समुचित पानी, बिजली आदि की व्यवस्था, सुदृढ़ हो। उन्होंने कहा कि प्रत्येक थाने की पीस कमेटी की बैठक के साथ तहसील स्तर पर भी पीस कमेटी की बैठक होनी चाहिये, हर क्षेत्र में जो गांव संवेदनशील नजर आते हैं, उनमें से चुनिन्दा लोागें को बुलाकर पीस कमेटी की बैठक ईदुज्जुहा (बकरीद) पर्व के पहले करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही अक्षम्य होगी।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा बदरका में अमर शहीद चन्द्र शेखर आजाद की प्रतिमा पर प्रातः 10ः30 बजे माल्यार्पण किया जायेगा।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रेम रंजन सिंह, अपर जिलाधिकारी श्री राकेश सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट श्री राकेश गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार पाण्डेय, उप जिलाधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, नगर पंचायत, तहसीलदार  आदि उपस्थित थे।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन