टैंकर की टक्कर से बाइक सवार 02 की मौत, एक घायल 

फतेहपुर।


मोटरसाइकिल से सांप काटने की दवा लेने जा रहे बाइक सवार तीन लोगों को पीछे से आ रहे तेज रफ्तार टैंकर ने टक्कर मार दिया। जिससे दो लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गयी। वहीं एक गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां उसकी हालत गम्भीर देख कानपुर के लिए रिफर कर दिया गया। उधर हादसे के बाद सैकड़ों ग्रामीणों ने हाईवे जाम कर दिया और मुआवजे के लिए हंगामा करते रहे। वहीं जाम की सूचना पाकर पहुंचे आला अधिकारियों ने उत्तेजित ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम खुलवा दिया। 
जानकारी के अनुसार कल्यानपुर थाना क्षेत्र के गुगौली गांव निवासी पप्पू का 17 वर्षीय पुत्र शिवा, शिवपाल का 17 वर्षीय पुत्र दिलीप व भोला का 18 वर्षीय पुत्र दीपक आज सुबह लगभग 07 बजे मोटरसाइकिल से सांप काटने की दवा लेने के लिए पालीखेर जा रहे थे। बताते हैं कि जैसे ही बाइक थाने के शुक्ला ढाबा के निकट पहुंची, तभी पीछे से तेज रफ्तार आ रहे टैंकर ने बाइक में टक्कर मार दिया। जिसके फलस्वरूप शिवा व दिलीप की घटनास्थल पर मौत हो गयी। जबकि दीपक गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल को सरकारी एम्बुलेन्स ने उपचार के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां इमरजेन्सी में तैनात चिकित्सक ने उसकी हालत गम्भीर देखते हुए कानपुर के लिए रिफर कर दिया। पुलिस ने जिला चिकित्सालय मार्च्युरी पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। हादसे के बाद दोनों मृतकों के परिजनों के बीच कोहराम मच गया। परिवारीजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा। जिन्हें पास-पड़ोस के लोग ढाढंस बंधाते रहे। 
उधर हादसे के बाद परिजनों व ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगा दिया। जाम के कारण दोनों ओर का यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। परिजन व ग्रामीण ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई किये जाने के साथ ही मुआवजा दिलाये जाने की मांग को लेकर नारेबाजी करने लगे। जाम की सूचना पाकर कल्यानपुर थाने का फोर्स मौके पर पहुंचा और जाम खुलवाने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीण आला अधिकारियों को मौके पर बुलाने की जिद पर अड़े रहे। जाम की खबर पाकर उपजिलाधिकारी बिन्दकी मौके पर पहुंचे और मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाये जाने के साथ ही टैंकर चालक के खिलाफ कार्रवाई किये जाने का आश्वासन देकर जाम खुलवा दिया। जाम खुलने के बाद ही दोनों ओर का यातायात बहाल हो सका। 


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

अपनी दाढ़ी का रखें ख्याल, दिखेंगे बेहद हैंडसम