तेज रफ्तार दो ट्रकों की आमने-सामने से हुई भिड़ंत, एक ट्रक ड्राइवर की मौत

हाथरस।


जनपद में दो तेज रफ्तार ट्रकों की आमने-सामने से जबरदस्त भिड़ंत हो गयी। इस हादसे में एक ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गयी तो वहीं दूसरे ट्रक के ड्राइवर सहित ट्रक के कैबिन में तीन लोग बुरी तरह से फंस गए। सूचना के बाद मौके पर पंहुची थाना पुलिस ने ग्रामीणों की मद्त से रेस्क्यू कर घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक के कैबिन में फसे हुए ड्राइवर और लोगों को कैबिन तोड़ कर बाहर निकाला। आनन फानन में पुलिस ने 108 एम्बुलेंस, प्राइवेट एंबुलेंस की मदद से घायलों को हाथरस जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने सभी गंभीर घायलों को आगरा रेफर कर दिया।
दरअसल, हाथरस जिले में थाना कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के एनएच-93 आगरा अलीगढ़ बाईपास स्थित रूहेरी गांव पर बीती देर रात भीषण हादसा उस वक्त देखने को मिला जब आगरा की तरफ से हरिद्वार घुमड़े का माल ले जा रहा तेज तफ्तार ट्रक सामने से आ रहे एक ट्रक से टकरा गया, दोनों ट्रकों की भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ट्रकों के परखचे उड़ गए। इस सड़क हादसे में मौके पर ही एक ट्रक चालक की मौत हो गयी, तो दूसरे ट्रक के चालक सहित ट्रक के कैबिन में तीन लोग बुरी तरह फंस गए, जिन्हे थाना पुलिस ने ग्रामीणों की मदत से रेस्क्यू कर ट्रक की बॉडी को कटर से काटकर बाहर निकाला, जिन्हे आनन फानन में पुलिस ने 108 एम्बुलेंस, प्राइवेट एंबुलेंस की मदद से हाथरस जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने सभी गंभीरघायलों को आगरा रेफर कर दिया।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन