तेज रफ्तार मारुति कार ने कांवरियों को मारी टक्कर, छह घायल, एक की मौत

लखीमपुर खीरी।


थाना मोहम्मदी क्षेत्र में तेज रफ्तार ओमनी कार की चपेट में आने से आधा दर्जन कावड़िये घायल हो गए। सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायलों को गंभीर हालत में सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से रेफर किए गए एक कावड़िए की शाहजहांपुर ले जाते समय मौत हो गई। 
मोहम्मदी थाना क्षेत्र के अंतर्गत रेहरिया चौकी के समीप वीरपुर चौराहे पर फर्रुखाबाद से जल भरकर आ रहे कावड़ियों को पीछे से मारुति ओमनी कार ने टक्कर मार दी। जिससे सात कावड़िये गंभीर रूप से घायल हो गए। कावड़िये गोला गोकरण नाथ स्थित शिव मंदिर में जल चढ़ाने के लिए जा रहे थे। घायलों में रामकिशोर (32) पुत्र भरत पाल ग्राम बिहारीपुर तिलहर जिला शाहजहांपुर, राजू वर्मा (40) पुत्र उधन लाल शेरा मऊ, राम लखन ( 30) पुत्र राजाराम ग्राम बिहारी तिलहर जिला शाहजहांपुर, सुरेश (48) पुत्र शंकरलाल ग्राम बिहारी तिलहर जिला शाहजहांपुर, फूल चंद (48) पुत्र ज्वाला प्रसाद जनेवरी ग्राम सिधौली जिला शाहजहांपुर, राजेंद्र पुत्र लल्लू राम ग्राम वीरापुर सिधौली जिला शाहजहांपुर, बाबूराम (45) पुत्र सियाराम ग्राम बिहारी तिलहर जिला शाहजहांपुर इन सभी घायल कावड़ियो को 100 नंबर की गाड़ी से मोहम्मदी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया। जहां पर रामकिशोर पुत्र भरत पाल की हालत नाजुक होने के कारण उन्हें शाहजहांपुर के लिए रेफर कर दिया गया। जिसकी रास्ते में ही मौत हो गई।


 


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन