ठगी की कोशिश करते साधु वेशधारियों को ग्रामीणों ने पीटा

हाथरस।


बच्चा चोरी या उठाकर ले जाने वाले गैंग की अफवाहें फैलने के चलते थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के कस्बा लाढ़पुर में बच्चा चोरी करने के शक में दो साधु वेशधारी लोगों के साथ ग्रामीणों द्वारा मारपीट कर दिये जाने के मामले से खलबली मच गई है, जबकि पुलिस मामले को बच्चा चोरी नहीं बल्कि ठगी करने वालों का बता रही है।
बताया जाता है थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के कस्बा लाढ़पुर में दो साधु वेशधारी लोगों को ग्रामीणों ने पकड लिया था और उनकी जमकर पिटाई भी कर दी थी और बताया यह भी जाता है कि ग्रामीण उन्हें पकडकर पुलिस चैकी पर भी ले गये थे लेकिन बाद में उक्त साधु वेशधारियों को छोड दिया गया। क्षेत्र में बच्चा चोरी करने वाले गैंग के सक्रिय होने की अफवाहें तेजी से फैल रही हैं।
इस सम्बंध में थाना हाथरस जंक्शन प्रभारी मनोज शर्मा का कहना है कि बच्चा चोरी की बातें अफवाहें हैं जबकि उक्त साधु वेशधारी लोग ग्रामीणों को गुमराह कर पैसा ठगने की कोशिश कर रहे थे जिससे ग्रामीणों ने उनसे मारपीट कर दी लेकिन कोई मामला उनके पास थाने पर नहीं आया है।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

अपनी दाढ़ी का रखें ख्याल, दिखेंगे बेहद हैंडसम