ट्रेन की टक्कर से युवक की मौत 

नाना ने हत्या कर शव झाड़ियों में फेंकने का लगाया आरोप


फतेहपुर।


सदर कोतवाली क्षेत्र के मिठनापुर व दुर्गा मंदिर के समीप आज सुबह ट्रेन की चपेट में आ जाने से लगभग 22 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गयी। वही मृतक के नाना ने हत्या की आशंका जताते हुए कोतवाली में तहरीर दी है। 
जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के पीरनपुर मुहल्ला निवासी स्व0 सगीर का पुत्र तौफीक आज सुबह लगभग साढ़े छह बजे घर से निकल गया था और मिठनापुर एवं दुर्गा मंदिर के समीप रेलवे लाइन पहुंच गया। तभी ट्रेन की चपेट में आकर उसकी मौत हो गयी। बताते हैं कि टक्कर लगने के बाद बीस फुट दूर झाड़ी में गिर गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे समाजसेवी अशोक तपस्वी ने शव को अपनी निजी वैन से सदर अस्पताल लाये। वहीं मृतक के नाना मो0 हबीब ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए बताया कि उसके नाती की ट्रेन की चपेट में आने से मौत नहीं हुयी बल्कि उसकी हत्या करने के बाद शव को झाड़ियों में फेंक दिया है। उन्होने बताया कि जिस तरह से उसके हाथ पैर टूटे हैं। सिर व कंधे में चोट है। अगर ट्रेन की चपेट में आता तो उसके शरीर के चीथड़े उड़ जाते। हालांकि रेलवे लाइन के बीचो बीच उसकी चप्पल भी बरामद हुयी है। कुछ लोग इसे आत्महत्या मानकर चल रहे हैं। जबकि नाना हत्या की आशंका जाहिर कर रहे हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन