उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता की सुरक्षा में तैनात तीन पुलिस कर्मी निलम्बित

लखनऊ।


उन्नाव रेप केस की पीड़िता के साथ हुए हादसे मामले में लापरवाही बरतने पर तीन पुलिस कर्मचारियों को निलम्बित कर दिया गया है। गुरुवार को रेप पीड़िता की सुरक्षा में तैनात गनर सुरेश, महिला सिपाही रूबी पटेल और सुनीता को लापरवाही बरतने के आरोप में सस्पेंड किया गया है। इन पर हादसे के समय परिवार के साथ नहीं रहने का आरोप है।
पीड़िता के परिवारीजनों ने यह भी आरोप लगाया था कि पुलिस वाले ही मामले की सारी जानकारी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को देते रहते थे। उनके आने-जाने से लेकर अन्य सभी जानकारियां देते थे। जिसके कारण की यह दुर्घटना हुई है।
गौरतलब है कि दुष्कर्म पीड़िता अपने वकील और दो रिश्तेदारों के साथ रायबरेली जा रही थी। इस दौरान गलत दिशा से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी कार को टक्कर मार दी थी। इसमें पीड़िता के दो रिश्तेदारों की मौत हो गई।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन