उत्तर प्रदेश में जबरदस्त उमस, बारिश की संभावना

लखनऊ।


उत्तर प्रदेश में इन दिनों मानसून काफी कमजोर है, जिसके कारण प्रदेश में जबरदस्त उमस पैदा है। हालांकि मौसम विभाग ने आज बारिश की संभावना जताई है। गुरुवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस है। 
मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को प्रदेश में हल्की बारिश होने के आसार हैं, जो शनिवार तक जारी रह सकती है। उत्तर पूर्वी हिस्सों में निम्न वायुदाब का क्षेत्र बनने के कारण आज कहीं-कहीं बादलों की आवाजाही रहेगी तो कहीं हल्की बारिश हो सकती है। हालांकि इस दौरान अगर हवाओं की गति अधिक रही तो मौसम के मिजाज में बदलाव भी आ सकता है। पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में चमक-गरज के साथ हल्की बौछारें पड़ने की संभावनाएं हैं। 
गुरुवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस, कानपुर का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस, आगरा 28 डिग्री, गोरखपुर 27 डिग्री, बहराइच का 26 डिग्री, इलाहाबाद का पारा 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन