16 को डीएम से मिलकर पत्रकार दर्ज कराएँगे विरोध

फतेहपुर।


पिछले कुछ समय से प्रशासन द्वारा पत्रकारों को समाचारों के कवरेज में सहयोग नहीं दे रहा है और पत्रकारों के प्रति उसका नजरिया भी कुछ अच्छा नहीं कहा जा सकता है। खासकर राज्यपाल के कार्यक्रम को लेकर जिस तरह का जिला प्रशासन का रूख रहा उसको लेकर पत्रकारो में खासा रोष है। इसके अलावा भी प्रशासन पत्रकारों के मामले में संजीदा नहीं रहता। उपरोक्त मसलो के दृष्टिगत अपनी कड़ी आपत्ति दर्ज कराने के किये कल सोमवार को दोपहर 12 बजे जिले भर के पत्रकार कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी संजीव सिंह से मिलकर अपना रोष प्रकट करेंगे।
फतेहपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष नागेन्द्र प्रताप सिंह के हवाले से महामंत्री प्रमोद श्रीवास्तव ने बताया कि डीएम को एक माँगपत्र भी सौंपा जायेगा जिसमें पत्रकारों के लम्बित मामलों पर त्वरित कार्यवाही और पत्रकारों की उपेक्षा की पुनरावृत्ति न हो इसकी पुरजोर माँग की जायेगी। क्लब अध्यक्ष नागेन्द्र प्रताप सिंह ने समस्त पत्रकार बंधुओ एवं अन्य पत्रकार संगठनों के पदाधिकारियों और सदस्यों से इस मौके पर मौजूद रहने की अपील की है। उन्होंने बताया कि पत्रकार क्लब कार्यालय नवीन मार्केट में एकत्रित होकर कलेक्ट्रेट पहुँचेंगे।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन