20 व 21 सितम्बर को उद्यम समागम एवं ओ0डी0ओ0पी0 (जरी-जरदोजी) प्रदर्शनी का आयोजन


उन्नाव


दिनांक 20 व 21 सितंबर 2019 को उद्यम समागम एवं ओ0डी0ओ0पी0 (जरी जरदोजी) प्रदर्शनी के संबंध में आज जिलाधिकारी श्री देवेन्द्र कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में मीडिया बंधुओं के साथ प्रेस वार्ता की गई। वार्ता के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा मीडिया बंधुओं से कार्यक्रम का प्रचार अधिक से अधिक करने एवं ज्यादा से ज्यादा लोगों को उपस्थित रहने के लिए आह्वान किया गया। उपायुक्त उद्योग, श्रीमती सविता भारती ने बताया कि 20 व 21 सितम्बर को उद्यम समागम एवं ओ0डी0ओ0पी0 (जरी-जरदोजी) प्रदर्शनी का आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज ग्राउंड में समय प्रातः 10ः00 से सांय 5ः00 बजे तक किया जायेगा। उन्होंने बताया कि दिनांक 20 सितम्बर को प्रातः 10ः00 से 11ः00 बजे तक उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र, उन्नाव, क्लस्टर उत्थान समिति, अध्यक्ष सुश्री जाहिरा, शबनम, सरोजनी जी द्वारा गणमान्य विशिष्ट अतिथिगणों एवं जिलाधिकारी महोदय, मुख्य विकास अधिकारी महोदय का स्वागत किया जाएगा एवं प्रातः 11ः00 से 12ः00 बजे तक गणमान्य विशिष्ट अतिथिगणों एवं जिलाधिकारी महोदय, मुख्य विकास अधिकारी महोदय जी द्वारा ओ0डी0ओ0पी0 के 50 स्टॉल्स व अन्य विभागों की 50 स्टॉल्स- जिसमें 10 स्टाॅल खादी ग्रामोद्योग विभाग, 02 स्टॉल उद्यान विभाग, 03 स्टाॅल कृषि विभाग, 01 स्टॉल जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा, 10 स्टॉल अग्रणी जिला प्रबंधक, 05 स्टॉल परियोजना अधिकारी नेडा विकास भवन, 02 स्टॉल जिला कार्यक्रम अधिकारी, 02 खादी ग्रामोद्योग आयोग लखनऊ, 02 स्टॉल अध्यक्ष आई0आई0ए0, 01 स्टॉल मतस्य विभाग, 02 स्टाॅल खाद्य प्रसंस्करण विभाग, 02 स्टाॅल उपायुक्त, राष्ट्रीय आजीविका मिशन,  01 स्टॉल एम0एस0एम0ई0, डी0आई0 कानपुर, 02 स्टाॅल अधिशासी अभियंता जल निगम, 02 स्टाॅल जिला विद्यालय निरीक्षक, 02 मुख्य चिकित्साधिकारी, 01 एन0एस0आई0सी0 एवं 01 स्टाॅल क्वायर बोर्ड द्वारा लगाए जाएंगे एवं साथ ही जिलाधिकारी महोदय व मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा लाइव डेमो का भ्रमण किया जाएगा। तत्पश्चात् एक जनपद एक उत्पाद सत्र में अपराहन 12ः00 बजे से 12ः30 बजे तक ओ0डी0ओ0पी0 नोडल, मुख्य विकास अधिकारी महोदय का संबोधन, अपराहन 12ः30 बजे से 1ः00 बजे तक ओ0डी0ओ0पी0 सेल लखनऊ संयुक्त आयुक्त उद्योग, श्री सुनील कुमार जी का संबोधन, अपराहन 1ः00 बजे से 1ः30 बजे तक उपायुक्त उद्योग द्वारा विभागीय योजनाओं के संबंध में जानकारी दी जाएगी।
उन्होंने तकनीकी सत्र तथा वित्तीय सत्र की चर्चा करते हुये बताया कि अपराहन 2ः00 बजे से 2ः30 बजे तक फिडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट आर्गेनाइजेशन, कानपुर से श्री वाई0एस0 गर्ग जी का निर्यात विषय पर संबोधन होगा एवं अपराहन 2ः30 बजे से 2ः45 बजे तक अग्रणी जिला प्रबंधक, बैंक ऑफ इंडिया द्वारा विभागों की योजनाओं के संबंध में जानकारी दी जाएगी। अपराहन 02ः45 बजे से 3ः00 बजे तक ओ0डी0ओ0पी0 सेल नैबकाॅन्स/नाबार्ड, लखनऊ द्वारा विभागों की योजनाओं के संबंध में जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि  अपराहन 03ः15 बजे से 03ः30 बजे तक तकनीकी सत्र उद्यम समागम कार्यक्रम में डी0आई0 उपनिदेशक, एम0एस0एम0ई0 श्री अजय बाजपेई जी का उद्योग के संबंध में जानकारी प्रदान करेंगे एवं अपराहन 03ः30 बजे से 3ः45 बजे तक उपायुक्त, राष्ट्रीय आजीविका मिशन द्वारा विभागों की योजनाओं के संबंध में जानकारी प्रदान की जाएगी। तत्पश्चात् क्रेता-विक्रेता सम्मेलन में अपराहन 3ः45 बजे से 04ः45 बजे तक बायर सेलर मीट क्रेता-विक्रता सम्मेलन में श्री राहुल अग्रवाल, सुश्री जाहिरा, तैयबा, शबनम, सरोजनी, बेला ठक्कर, अतहर, सफीक अंसारी, रियासत, आई0आई0ए0, लघु उद्योग भारती, पी0आई0ए0, लेदर एसोसिएशन प्रतिभाग करेंगे।
वार्ता के दौरान जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि जरी जरदोजी में काम करने वाले लोगों को एन0आर0एल0एम0 से जरूर जोड़ें और सभी मीडिया बंधुओं से कार्यक्रम का प्रचार ज्यादा से ज्यादा करने को कहा ताकि अधिक से अधिक लाभार्थी कार्यक्रम में उपस्थित होकर सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के 18 हस्तशिल्पियों को टूल-किट वितरण किया जायेगा। हस्तशिल्पियों एवं औद्योगिक जगत के विशिष्ट उद्यमियों को सम्मान पत्र वितरित किया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यक्रम का तकनीकी सत्र सबसे महत्वपूर्ण है और ज्यादा से ज्यादा लोगों को सम्मेलन में सम्मिलित होकर लाभ प्राप्त करने का आह्वान भी किया।
वार्ता के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रेम रंजन सिंह, परियोजना निदेशक, उपायुक्त उद्योग श्रीमती सविता भारती, सूचना विभाग व सम्मानित प्रेस प्रतिनिधि उपस्थित थे।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन