आधा दर्जन आंगन बाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण बंद मिले केन्द्रों पर तैनात कार्यकत्रियों से स्पष्टीकरण

निघासन खीरी।


बाल विकास परियोजना अधिकारी डॉक्टर पूजा त्रिपाठी ने क्षेत्र के आधा दर्जन. आंगन बाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण किया। बंद मिले केन्द्रों पर तैनात कार्यकत्रियों से स्पष्टीकरण मांगा है। बीते दिनों भाजपा सदस्यता अभियान के दौरान रघुबर नगर में ग्रामीणों ने सांसद प्रतिनिधि अरविंद सिंह संजय से शिकायत की थी तो सांसद प्रतिनिधि ने बाल विकास परियोजना अधिकारी को अवगत कराकर कार्यवाई करने को कहा था। संज्ञान में लेकर बालविकास परियोजना अधिकारी लगातार अभियान चलाकर निरीक्षण कर रही है। शुक्रवार को बाल विकास परियोजना अधिकारी पूजा त्रिपाठी ने क्षेत्र के आधा दर्जन आंगनबाड़ी केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकांश केन्द्र बन्द मिले।खुले केन्द्रों पर महिलाओं को पोषाहार वितरण किए।इसके बाद त्रिकौलिया पहुंची जहाँ पर सीडीपीओ को सारे केन्द्र बन्द मिले। तैनात आंगन बाडी कार्यकत्री सरिता देवी के विषय में गांव वालों ने बताया कि वह कभी भी नही आती हैं। इसी प्रकार बिनौरा प्रथम व तृतीय तृतीय तीनो केन्द्र भी बन्द पाये गए  वहां पर तैनात कार्यकत्री उषा देवी इंदू अनुपस्थित मिलीं। जो पूरे साल में एक दो बार आती है सहायिका बिटाना देवी मौके पर मौजूद मिलीं।
गांव वालों ने बताया कि कार्यकत्री उषा देवी लखीमपुर रहतीं हैं। महीने में एक दो बार ही आती हैं। गांव वालों ने बताया की आगनबाड़ी वर्कर  साल में एक दो बार आती है पांच महीने से गर्भवती महिलाओ को और बच्चों को पुस्ताहार नही मिला जब की इस महीने सभी के केंद्रों पर पुस्ताहार पहुँचा है  जिसको मौजूद सहायिका को कहा  तुरंत गर्भवती महिलाओ को बुलाओ और उनको सीडीपीओ डॉक्टर पूजा त्रिपाठी ने पुस्ताहार वितरण किया गांव वालों ने यह भी बताया कि पहली बार कोई सीडीपीओ केंद्रों पर जाकर जांच कर रही है और गर्भवती महिलाओं को शासन ने मिलने वाला लाभ मिला इस मौके पर गाँव वालों ने सीडीपीओ डॉक्टर पूजा त्रिपाठी की प्रशंसा की और कहा आप जैसे अधिकारी अगर सभी को मिल जाये शासन और प्रशासन से जो भी योजनाये चलाई गई है सभी को मिलेगी मोहबतिया बेहड़ केन्द्र बंद मिला वहाँ पर मौजूद लोगों ने बताया उनका स्वस्थ्य ठीक नही रहता है जिसके कारण वह केंद्र पर नही आती है।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन