आयुक्त ने की 50 लाख से अधिक लागत वाली परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा

वृहद गौ संरक्षण केन्द्र कुण्डासर बहराइच के निर्माण कार्यों की टीएसी जांच कराने के आदेश


गोण्डा।


देवीपाटन मण्डल के आयुक्त महेन्द्र कुमार ने सड़क परियोजनाओं को छोड़कर मण्डल की 50 लाख से अधिक लागत की परियोजनाओं की गहन समीक्षा करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे शीघ्रातिशीघ्र परियोजनाओं को पूर्ण करना सुनिश्चित करें। जिन परियोजनाओं में पूरी धनराशि अवमुक्त नहीं हुई उनके माध्यम से पत्र प्रेषित कराया जाय। उन्होंने बैठक में अनुस्थित सीएण्डडीएस जनपद बहराइच, गोण्डा व श्रावस्ती के परियोजना प्रबन्धक, पैक्सफेड गोण्डा के परियोजना प्रबन्धक तथा आवास विकास परिषद गोण्डा व बहराइच के प्रोजेक्ट मैनेजर को निर्देश दिए हैं कि वे आगामी मंगलवार को अपने-अपने विभागों की परियोजनाओं की अद्यतन रिपोर्ट के साथ उपस्थित हों, जिससे उनके भी कार्यो की प्रगति समीक्षा की जा सके।
आयुक्त ने जनपद गोण्डा, बलरामपुर, बहराइच व श्रावस्ती की 50 लाख से अधिक लागत की परियोजनाओं की समीक्षा के दौरान सभी कार्यदाई संस्थाओं से अपेक्षा की वे चल रही परियोजनाओं की अद्यतन रिपोर्ट समय-समय पर देते रहें। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा परियोजनाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया जाएगा। सभी सम्बन्धित अधिकारी परियोजनावार प्रगति का अभिलेखीकरण करना सुनिश्चित करें।
आयुक्त ने बैठक में तीन सौ शैयायुक्त उच्चीकृत चिकित्सालय एवं आवासीय भवन गोण्डा जिसका निर्माण राजकीय निर्माण निगम सूडा द्वारा किया गया है, उसमें विद्युत कनेक्शन एक सप्ताह के अन्दर दिए जाने के निर्देश अधीक्षण अभियन्ता विद्युत को दिए हैं। तहसील मनकापुर में आवासीय भवनों के निर्माण के सम्बन्ध में आयुक्त द्वारा शीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश पर 2 माह के अन्दर कार्य पूरा करा लेने के लिए समय देने का अनुरोध किया गया। इसी प्रकार छात्रावास राजकीय पालीटेक्निक आदमपुर गोण्डा का निर्माण कार्य आगामी दिसम्बर तक पूर्ण करने हेतु मोहलत मांगी गई।
बैठक में यूपी जल निगम के अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद गोण्डा में उनके विभाग की 55 परियोजनाओं में 05 परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं, 10 में 80 से 90 प्रतिशत कार्य हुआ है जो अगले माह तक पूरी हो जाएंगी। शेष में 25-50 प्रतिशत कार्य हुआ है जिन्हें आगामी दिसम्बर तक पूर्ण कर लिया जाएगा। जनपद बहराइच की 59 परियोजनाओं में 24 पूरी हो चुकी हैं, 03 में 80 प्रतिशत से उपर कार्य हुआ है जिसे शीघ्र पूरा कराने के निर्देश आयुक्त ने दिए हैं। 23 परियोजनाओ में 50से80 प्रतिशत तक कार्य हुआ है जो आगामी दिसम्बर माह तक पूरा हो जाएगा, शेष 09 में 50 प्रतिशत से कम काम हुआ है, जो आगामी मार्च 2020 तक पूर्ण हो सकेगीं। इसी प्रकार जनपद बलरामपुर जल निगम की 26 परियोजनाओं में से 04 पूर्ण हो चुकी हैं, 4 में 80 प्रतिशत से उपर कार्य हुआ है जिसे इसी माह पूरा कर लिया जाएगा। अधीक्षण अभियन्ता जल निगम द्वारा बताया गया कि जनपद गोण्डा में 9 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाली पसका ग्राम पंचायत पेयजल योजना आगामी दिसम्बर तक चालू हो जाएगी।
आयुक्त ने जनपद बलरामपुर में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय एंव विश्राम गृह जिसका निर्माण कार्य उत्तर प्रदेश समाज कल्याण निर्माण निगम द्वारा किया जा रहा है, उसमें मात्र दस हजार लीटर की जलापूर्ति के लिए ओवर हेड टैंक के निर्माण पर आयुक्त ने नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि यदि काम न शुरू हुआ तो तत्काल उसे रोक दिया जाय।
आयुक्त ने जनपद बहराइच में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कटघरा कला कैसरगंज का निर्माण उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा पूर्ण करने एवं दस लाख रूपए की धनराशि विद्युत कनेक्शन के लिए जमा करने के बावजूद बिजली का काम शुरू न करने पर नाराजगी व्यक्त की। इस संस्थान का आयुक्त द्वारा विगत में निरीक्षण भी किया गया था। उन्होंने यूपीपीसीएल के अधिकारियों को निर्देशित किया कि यदि विद्युत विभाग द्वारा कनेक्शन का कार्य न शुरू किया जाय तो उन्हें अवगत कराया जाय। उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम बहराइच के प्रोजेक्ट मैनेजर के बैठक में स्वयं न आने पर आयुक्त ने निर्देशित किया कि वे आगामी बैठकों में स्वयं उपस्थित होना सुनिश्चित करें। उन्होंने वृहद गौ संरक्षण केन्द्र कुण्डासर बहराइच जिसका निर्माण पैकफेड द्वारा एक करोड़ बीस लाख रूपए की लागत से किया जा रहा है, की टीएसी जांच कराने के आदेश दिए हैं। उन्होंने पुलिस लाइन श्रावस्ती में शेष अनावासीय भवनों, पीटी गोदाम आदि का निर्माण कार्य दो माह के भीतर पूरा करने हेतु यूपीपीसीएल के प्रोजेक्टर मैनेजर को निर्देशित किया तथा आईटीआई इकौना को निर्माण के बाद हैन्ड ओवर के पश्चात भी कक्षाएं शुरू न होने पर डीएम श्रावस्ती को निर्देशित किया कि वे स्वयं निरीक्षण कर उन्हें अवगत कराएं। इसी प्रकार उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों से अपेक्षा की वे मण्डल की 50 लाख से अधिक की परियोजनाओं के कार्यों में तेजी लाकर उन्हें शीघ्र अति शीघ्र पूर्ण कराएं।
बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त देवीपाटन मण्डल अनिल कुमार पाण्डेय, कार्यदाई संस्थाओं के अधीक्षण अभियन्ता, अधिसाशी अभियन्ता, प्रोजेक्ट मैनेजर तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन