आयुष्मान भारत योजना जागरूकता रैली को डीएम ने दी हरी झण्डी


अब तक 3787 लोगों के इलाज पर सरकार ने खर्च किए पौन दो करोड़


गोण्डा।


आयुष्मान भारत योजना, भारत सरकार की एक स्वास्थ्य योजना है, जिसे 23 सितंबर, 2018 को पूरे भारत में लागू किया गया था। इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों (बीपीएल कार्ड धारकों) को स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराना है। इसके अन्तर्गत आने वाले प्रत्येक परिवार को 5 लाख तक का कैशरहित स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जा रहा है। यह बातें जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने आयुष्मान भारत दिवस के अवसर पर जागरूकता रैली को कलेक्टे््ट से हरी दिखाकर रवाना करने के बाद कही।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 मधु गैरोला ने बताया कि प्रधानमंत्री की इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत जनपद गोण्डा में कुल 2 लाख 5 हजार 7सौ पैंतीस लोगों को लाभान्वित किया जाना है। जिसके सापेक्ष पचास हजार चार सौ उनचास लोगों के कार्ड बनाए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि अब तक जिले में 3787 लोगों ने इस योजना का लाभ प्राप्त भी कर लिया है जिनके इलाज के खर्च के रूप में सरकार द्वारा एक करोड़ अस्सी लाख सत्तासी हजार छः सौ रूपए वहन किए गए हैं। उन्होंने बताया कि सरकार की इस योजना से ऐसे गरीब जो अच्छे मंहगे अस्पतालों में इलाज के बारे में सोंच भी नहीं सकते थे, आज उनका इलाज सरकार अपने खर्च पर करवा रही है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत मरीज को भर्ती करने से लेकर दवांए जाचं इत्यादि निःशुल्क उपलब्ध कराया जाता है। उन्होंने बताया कि जनपद गोण्डा में यह सुविधा जिला अस्पताल व महिला अस्पताल, सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, सतीशचन्द्र पाण्डेय मेमोरियल अस्पताल, गायत्री अस्पताल, अवध हास्पिटल, आर0एन0 पाण्डेय हास्पिटल, आशादेव मेमोरियल हास्पिटल, कृष्णा हास्पिटल तथा रेलवे हास्पिटल में उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने गोल्डेन कार्ड बनवाने के बारे में बताया कि सभी सूचीबद्ध अस्पतालों में यह सुविधा निःशुल्क दी जा रही है जबकि कॉमन सर्विस सेन्टरों पर तीस रूपये शुल्क देकर भी गोल्डेन कार्ड बनवाए जा सकते हैं।
रैली रवाना करने के अवसर पर अपर जिलाधिकारी रत्नाकर मिश्र, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा0 देवराज, आयुष्मान भारत योजना प्रभारी डा0 संदीप तिवारी, डा0 आर0पी0 सिंह सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन