अज्ञात फोन से परेशान करने के मामले में पुलिस की अंतिम रिपोर्ट, कोर्ट में होगा विरोध  

लखनऊ।


आईपीएस अमिताभ ठाकुर तथा एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर की पुत्री तनया ठाकुर को अज्ञात फोन से परेशान करने के मामले में थाना गोमतीनगर, लखनऊ में दर्ज कराये गए मुकदमे में पुलिस ने अंतिम रिपोर्ट लगा दी है।
बता दें कि विधि छात्रा तनया को 30 दिसंबर 2018 को एक अज्ञात फोन नंबर 70527-98076 से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा 16 बार फोन कर अभद्र एवं आपत्तिजनक बातें कही गयी थीं। नूतन ने अगले दिन इस संबंध में थाना गोमतीनगर में मु०अ०स० 1553/2018 धारा 153डी व 504 आईपीसी दर्ज कराया था।
गोमतीनगर पुलिस द्वारा अभियुक्त की जानकारी नहीं मिल पाने के आधार पर अंतिम रिपोर्ट भेजी गयी है। इसके विपरीत नूतन का कहना है कि फोन नंबर ज्ञात होने के बाद भी मामले में अभियुक्त का नाम, पता आदि ज्ञात करने का कोई ठोस प्रयास नहीं किया गया तथा बिना समुचित प्रयास किये ही अंतिम रिपोर्ट भेज दी गयी है। उन्होंने कहा कि वे इस अंतिम रिपोर्ट का कोर्ट में विरोध करेंगी।



Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन