अखिलेश से मिला नर्सिंग स्टाफ का प्रतिनिधिमण्डल, सौंपा ज्ञापन

 
लखनऊ।


समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से आज विभिन्न जनपदों में सीएमओ एवं सीएमएस के अधीन आउटसोर्सिंग कम्पनी अवनी परिधि के माध्यम से कार्यरत नर्सिंग स्टाफ के प्रतिनिधिमण्डल ने भेंट कर उन्हें अपनी सेवा बहाली तथा मानदेय भुगतान के सम्बंध में ज्ञापन दिया। 
नर्सिंग स्टाफ के विनीत मिश्रा, राघव गुप्ता, मंजू, ज्योति आदि ने बताया कि यद्यपि अगस्त 2019 तक उन्होंने कार्य किया है फिर भी उन्हें जून तक वेतन देय बताकर सेवा समाप्ति का आदेश थमा दिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन उनके साथ अन्याय कर रहा है। उन्हें धरना तक नहीं देने दे रहा है। उनके साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है और उन्हें पीटकर धरना स्थल से भगा दिया गया है। कर्मचारी बेहाल हैं। 
परेशान नर्सिंग स्टाफ के सदस्यों ने मांग की कि सभी कर्मचारियों को पुनः डीएचएस या एनएचएम से सेवा बहाली का आदेश दिया जाना चाहिए। उन्होंने अखिलेश से इस सम्बंध में अपने प्रभाव का प्रयोग करने का अनुरोध किया। अखिलेश ने नर्सिंग स्टाफ की मांगों से सहानुभूति जताई और उन्हें सहयोग का आश्वासन दिया।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

अपनी दाढ़ी का रखें ख्याल, दिखेंगे बेहद हैंडसम