अंतर्जनपदीय स्थानांतरण को लेकर बेसिक शिक्षा मंत्री से मिले शिक्षक

मितौली खीरी।

उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों का एक समूह रविवार को बेसिक शिक्षा मंत्री से मिला। शिक्षकों ने मंत्री से गुहार लगाई कि समस्त जनपदों से महिला शिक्षिकाओं के साथ साथ पुरुष शिक्षको के भी अंतर्जनपदीय स्थानांतरण किये जाय। शिक्षको ने मांग किया कि सरकार द्वारा जो नीति बनाई जा रही वह भेदभावपूर्ण होने के कारण पिछले वर्ष की भांति इसबार भी पुरुषों के स्थानांतरण नही हो सकेंगे। अतः पचास प्रतिशत सीट पर पुरुषों के भी स्थानांतरण किये जांय जिस प्रकार पचास प्रतिशत सीट पर महिलाओ की नियुक्ति हुई थी। शिक्षको ने सरकारी सेवा में कार्यरत पति पत्नियों दोनों के एक जगह स्थानांतरण सुनिश्चित करने की भी गुहार लगाई जिसपर विभागीय मंत्री ने सकारात्मक आश्वासन दिया। शिक्षको ने मांग किया कि एस्पिरेशन जनपदों से भी तथा पन्द्रह प्रतिशत से अधिक रिक्ति वाले जनपदों से भी स्थानांतरण किये जांय जिसपर भी विभागीय मंत्री ने आश्वासन दिया। शिक्षको ने यह भी मांग किया कि जनपद के अंदर में शिक्षकों के जल्द जल्द ब्लाक स्थानांतरित किये जांय।
शिक्षा मंत्री से मिलकर मांग करने वालो में टेट शिक्षक संघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी सुधेश पाण्डेय, अनुराग मिश्रा, कमल दीक्षित, अनिल कुंडू, दीपक कुमार, राकेश मिश्रा, आलोक पाण्डेय आदि मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन