असलहे के बल पर बैंक मित्र से 76 हजार की लूट, बाइक की चाभी छीन बदमाश फरार

लखीमपुर खीरी।


लखीमपुर जिले में बेखौफ बदमाशों ने एक बार फिर लूट की घटना को अंजाम दे दिया है। बाइक सवार बदमाशों ने एक बैंक मित्र से 76 हजार रुपये लूट लिए। बैंक मित्र बैंक से पैसे निकालकर गांव जा रहा था।
जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह बैंक से पैसे निकालकर जा रहे बैंक मित्र के हाथ से बदमाशों ने लूट की। बैंक मित्र 76 हजार रुपये लेकर गांव की ओर जा रहा था। इसी बीच तीन बाइक सवार बदमाशों ने उनका बैग छीन लिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गयी और छानबीन के बाद पुलिस चोरों की तलाश में जुट गयी है। घटना सुबह करीब साढ़े नौ बजे अग्गर बुजुर्ग गांव के पास की है। बैंक मित्र नीरज गिरि अग्गर बुजुर्ग का रहने वाला है। शुक्रवार को महेवागंज की इलाहाबाद बैंक शाखा से रुपये निकाल कर ले गया था। जिसके बाद शनिवार सुबह रुपये से भरा बैग लेकर अपने सेंटर पिपरावां जा रहा था। कनडवा मोड़ के पास गन्ने के किनारे दो बाइक पर तीन नकाबपोश बदमाशों ने उसे रोक लिया। इससे पहले कि वह कुछ समझ पाता बदमाशों ने उस पर असलहा तान दिया। अगले ही पल बदमाशों ने नीरज  को कवर करते हुए उसके हाथ से नगदी भरा थैला छीन लिया और उसे शोर न मचाने की धमकी देते हुए फरार हो गए। नीरज बाइक से थे वो इनका पीछा न करे इसलिए बदमाश चाभी लेकर भाग गए। वहीं कुछ दूरी पर जंगल में उनका लैपटॉप भी फेंक दिया। सूचना पाते ही एसपी पूनम दल बल के साथ मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने पूरे क्षेत्र की नाकेबंदी तेज कर दी और बदमाशों की तलाश की जा रही है।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन