अवैध शराब के परिवहन में संलिप्त आधा दर्जन वाहन हुए जब्त
बहराइच।
जिला मजिस्ट्रेट शम्भु कुमार ने अवैध शराब के परिवहन में संलिप्त आधा दर्जन वाहनों (मोटर साईकिल) को जब्त किये जाने के आदेश दिये हैं।
जिला मजिस्ट्रेट श्री कुमार द्वारा जारी आदेश के अनुसार मो. आरिफ पुत्र अनीस अहमद निवासी, केवलपुर थाना रूपईडीहा के मोटर साईकिल सं. यूपी 40 एल/8341, ओमकारनाथ पुत्र रामचन्दर, निवासी मोहल्ला सूफीपुरा थाना कोतवाली देहात के मोटर साईकिल सं. यूपी 40 एए/9358, मदनलाल पुत्र खुशाल, निवासी दौलतपुर थाना मोतीपुर के मोटर साईकिल सं. यूपी 40 क्यू/2924, राजेन्द्र कुमार यादव पुत्र केशवराम यादव, निवासी झिंगहा थाना रामगांव के मोटर साईकिल यूपी 40 एएच/4834, देशराज पुत्र झुर्रा निवासी सैयद नगर थाना खैरीघाट गाड़ी नम्बर यूपी 40 एएच/4834 तथा देशराज पुत्र झुर्रा, निवासी लोधनपुरवा दा. सैयदनगर थाना खैरीघाट के मोटर साईकिल सं. यूपी 40 एएच/3134 तथा मोटर साईकिल सं. यूपी 40 वाई/9033 है, को अवैध शराब के परिवहन में संलिप्त पाये जाने पर जब्त किया गया है।