बाल श्रम रोकने के लिए बनी लघु फिल्म का आगाज

फतेहपुर।


केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार आज जिस तरह से बाल श्रम को लेकर सशक्त है, तरह-तरह के नाटकों के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है। जिससे आने वाले समय मे बाल श्रम से निजात मिल सके और देश का भविष्य बनने वाले नाबालिग बच्चे अच्छी शिक्षा प्राप्त करके देश व अपने माता पिता का गौरव बन सके। आज इसी बाल श्रम पर आधारित समाज को जागरूक करने के लिए जिले की उभरती हुई प्रतिभाओं द्वारा बनाई गई इस लघु फिल्म स्टोरी की स्क्रीनिंग जिले के एक रेस्टोरेंट में सम्पन्न हुई। बताया गया कि यह फिल्म समाज मे व्याप्त बाल श्रम जैसे अभिशाप को समाज से दूर करने का प्रयास करती है। इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाली बाल कलाकार के रूप में आकर्शिका ने अभिनय किया है, वही उनके अपोजिट निगेटिव रोल में ढाबा मालिक का रोल गुड्डन शिवरानी ने अदा किया है। फिल्म में सहयोगी कलाकारों के रूप में सरवन राजपूत, प्रियांशू श्रीवास्तव, मोहित गुप्ता, आशुतोष, मनोज निर्मल, ज्ञान देवी, आलोक द्विवेदी, शशांक दीक्षित, आकाश पटेल आदि ने अभिनय किया।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि सीओ सिटी कपिलदेव मिश्रा व लक्ष्मण अवार्डी रवीकान्त मिश्रा, डॉ अमित मिश्रा मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन