बदमाशों ने वृद्ध को लूट कर कुएं में फेंका, हालत गंभीर

रात भर कुआं में पड़ा रहा, सुबह ग्रामीणों ने निकाला


फतेहपुर।


खागा कोतवाली क्षेत्र के मंझिल गांव स्थित कुंडेश्वर महादेव मंदिर मार्ग पर बीती रात बदमाशों ने लूटपाट कर एक अधेड़ को कुएं में फेंक दिया। जानकारी के अनुसार वह बेटी की ससुराल से अपने गांव लौट रहा था। मझिल गांव निवासी 55 वर्षीय बलवंत भट्ठे में मजदूरी का काम करता है।
जानकारी के अनुसार, बीती रात वह बेटी की ससुराल बरकतपुर से अपने गांव मझिलगांव साइकिल से घर लौट रहा था कि रास्ते पर मंझिल गांव कुंडेश्वर महादेव मंदिर के पास हथियारबंद दो बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। बदमाशों ने मारपीट कर उनकी साइकिल वह रुपए छीन लिये। शोर मचाने पर लुटेरे ने अधेड़ को सड़क किनारे स्थित 40 फीट गहरे कुएं में फेंक दिया। रात भर व कुएं में चिल्लाता रहा। शनिवार सुबह गांव के लोग निकले तो आवाजाही का अंदाजा लगाकर बलवंत ने मदद की गुहार लगाई। आवाज सुन ग्रामीण कुऐं के पास गये, तो देखा एक व्यक्ति अंदर से मदद के लिए चिल्ला रहा था। ग्रामीणों ने रस्सी के सहारे अधेड़ व्यक्ति को कुएं से बाहर निकाला। वही पुत्र बसंत लाल ने बताया सुबह यूपी 100 को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल पिता को सीएचसी में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों में उन्हें जिला अस्पताल रिफर कर दिया।
'कोतवाली प्रभारी परशुराम' ने बताया कि अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है 'चौकी इंचार्ज मझिल गांव सुरेंद्र पाल सिंह' ने बताया कि मामला संदिग्ध लग रहा है ।हो सकता है कि अंधेरे में व्यक्ति लुढक कर कुएं में गिर गया हो जांच की जा रही है। वहीं गांव के लोगों ने बताया की कुंडेश्वर मंदिर में शाम होते ही नशेडियो का जमवाड़ा लग जाता है। अगर पुलिस सक्रिय हो तो ऐसी घटनाएं रुक सकती हैं।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

अपनी दाढ़ी का रखें ख्याल, दिखेंगे बेहद हैंडसम