बाइक से घर आ रहे जीजा साले की बाइक पेड़ से टकराई, जीजा की मौत, साला घायल

लखीमपुर खीरी।


सम्पूर्णानगर थाना क्षेत्र में बाजार से घूमकर बाइक से वापस घर जा रहे जीजा साले की बाइक पेड़ से टकराई। जिसमें जीजा की मौत मौके पर हो गयी जबकि साले को गम्भीर अवस्था मे पलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला मुख्यालय रेफर कर दिया गया। पलिया पुलिस ने देर रात में मृतक का पंचनामा भर कर पीएम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया था। 
सम्पूर्णानगर थाना क्षेत्र के ग्राम त्रिकौलिया के बचौला फार्म को  पलिया सम्पूर्णानगर मार्ग से जाने वाले लिंक मार्ग पर शनिवार को रात लगभग सवा नौ बजे त्रिकौलिया बाजार से घूमकर बचौला फार्म घर को  बाइक से अपने साले के साथ वापस जा रहे सोनू पुत्र करन अर्कवंशी सिंह लगभग 28 वर्षीय निवासी मोहल्ला सिंगहिया,थाना पलिया, (साला) संजय पुत्र राम रत्न निवासी ग्राम त्रिकौलिया बचौला फार्म, थाना सम्पूर्णानगर की बाइक एक पेंड से जा टकराई ।बाइक की गति अधिक ढाल रोड होने के कारण अन्यंत्रित होकर पेड़ से जाकर जबरदस्त भिड़ंत में सोनू की मौत मौके पर ही हो गयी थी।जबकि साले को पैर सहित सर में गम्भीर चोटें आने के कारण पलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था।दुर्घटना की सूचना सुनकर मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान पुत्र डिम्पल शर्मा सहित ने दोनों को पलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 108 एम्बुलेंस से पहुंचाया था।इधर दुर्घटना की सूचना पर पलिया पुलिस ने पलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर मृतक का पंचनामा भरकर पीएम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया था। मृतक सोनू अर्कवंशी शनिवार को दोपहर अपने पत्नी समेत बच्चों के साथ अपनी ससुराल त्रिकौलिया के बचौला फार्म गया था देर शाम वहाँ से अपने साले के साथ पास के गांव त्रिकौलिया बाजार घूमने बाइक से गया था वापस आते समय यह घटना घट गयी। मृतक परिवार में दो भाइयों में छोटा भाई था। मृतक के परिवार में मौत को लेकर कोहराम मचा हुवा है माता पिता के साथ पत्नी का रोरो कर बुरा हाल था।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन