भाजपा ने उपचुनाव के लिए घोषित किये 10 उम्मीदवार

लखनऊ।


भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रविवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा की रिक्त सीटों पर होने वाले उप चुनावों के लिए 10 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। उप चुनाव के लिए 21 अक्टूबर को मतदान तो 24 अक्टूबर को मतगणना होनी है। भाजपा ने प्रतापगढ़ से उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। इस सीट पर 2017 में उसके सहयोगी अपना दल ने जीत हासिल की थी।
बता दें कि उत्तर प्रदेश की 11 विधानसभा सीटें जिन पर उपचुनाव होने हैं, विधायकों के लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने और राज्य विधानसभा सदस्य पद से इस्तीफा देने की वजह से खाली हुई हैं। टुंडला सीट पर उप चुनाव नहीं आयोजित हो रहे हैं, क्योंकि यह सीट विचाराधीन है।
भाजपा ने नवरात्रि के पहले दिन घोषित उम्मीदवारों में पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक सुरेश तिवारी को लखनऊ कैंट सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। इस सीट पर 2017 में रीता बहुगुणा जोशी ने जीत हासिल की थी। जोशी के इस साल की शुरुआत में लोकसभा के लिए चुने जाने से यह सीट खाली हुई है।
इसी तरह पार्टी ने रामपुर से भरत भूषण गुप्ता को उम्मीदवार बनाया है। इससे जया प्रदा को झटका लगा है, जो समाजवादी पार्टी से इस सीट को छीनना चाहती थी। जया प्रदा ने यहां तक कि शुक्रवार को इस सीट से प्रचार शुरू कर दिया था। बता दें कि रामपुर सीट को समाजवादी पार्टी नेता मोहम्मद आजम खान का गढ़ माना जाता है, खान वर्तमान में लोकसभा सांसद हैं।
भाजपा ने विधानसभा सीट गंगोह से किरत सिंह, गोविंद नगर (कानपुर) से सुरेंद्र मैथानी, इगलास से राजकुमार सहयोगी, मानिकपुर (चित्रकूट) से आनंद शुक्ला, जैदपुर (बाराबंकी) से अंबरीश रावत, अंबेडकर नगर के जलालपुर से राजेश सिह, बहराइच के बल्हा से सरोज सोनकर व घोसी से विजय राजभर शामिल हैं।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन