भाजपा राज में कोई सुरक्षित नहीं तो अपराधियों को पुलिस का खौफ नहीं : अखिलेश

लखनऊ।


समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में बढ़ते अपराधों को देखते हुए प्रदेश सरकार को बिंदुवार बुलेटिन शुरू कर देनी चाहिए। उन्होने कहा कि भाजपा राज में कोई सुरक्षित नहीं। अपराधियों को पुलिस का खौफ नहीं है।
अखिलेश ने आईपीएन से बाचतीत में कहा कि पुलिस का रवैया भी आम जनता के प्रति अत्याचारी का है। अभी जनपद मऊ में 08 सितम्बर 2019 को दो हत्याएं हो गई। यहां के चिरैयाकोट थाना के गांव असलपुर के ग्राम प्रधान मुन्ना राव बागी की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। जनपद मऊ में ही इसी दिन ओमप्रकाश यादव पुत्र रामधारी यादव ग्राम तिलई खुर्द लाखीपुर थाना घोसी की पुलिस द्वारा बैटरी चोरी मामले में 3 दिन तक थाना पर रखकर पीट-पीटकर मार डाला गया। श्री यादव ने दोषियों की गिरफ्तारी, पीडि़त परिवारों को सुरक्षा प्रदान करने और मृतक आश्रितों को 20-20 लाख रूपए का मुआवजा देने की मांग की है।
अखिलेश ने सहारनपुर में बाबा साहेब डा0 आंबेडकर की मूर्ति पर प्रहार को समूचे संविधान पर कुठाराघात बताया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में संविधान निर्माता पर हमले कब तक जारी रहेगें? आरक्षण से नफरत करने वाली सत्ता पोषक विचारधारा का है ये परिणाम। दोषियों पर कठोर से कठोर कार्यवाही होनी चाहिए।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन