भाकपा (माले) महासचिव दीपंकर राबर्ट्सगंज में करेंगे आदिवासी अधिकार सम्मेलन

लखनऊ।


भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य शनिवार को राबर्ट्सगंज में आदिवासी अधिकार सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसका आयोजन उम्भा गांव (सोनभद्र) से बीते नौ अगस्त को पार्टी की ओर से भारत छोड़ो दिवस पर शुरू की गई 'आदिवासी अधिकार व न्याय यात्रा' के समापन पर किया गया है। 30 दिनों तक सोनभद्र, मिर्जापुर व चंदौली के आदिवासी बहुल क्षेत्रों से गुजरी यात्रा शनिवार को राबर्ट्सगंज पहुंचेगी।
ज्ञात हो कि उम्भा में गत 17 जुलाई को हुए आदिवासी जनसंहार में भूमाफिया गिरोह ने जमीन पर कब्जे को लेकर तीन महिलाओं समेत 11 आदिवासियों की हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड के मद्देनजर पीड़ित परिवारों को न्याय, आदिवासियों को जल-जंगल-जमीन पर अधिकार, वनाधिकार कानून के प्रभावी क्रियान्वयन, 1927 के वन कानून में प्रस्तावित जनविरोधी संसोधन की वापसी, वंचित आदिवासी जातियों को आदिवासी का दर्जा और पुश्तैनी जमीनों पर आदिवासियों को कानूनी रूप से मालिकाना हक देने जैसी मांगों को लेकर यात्रा निकाली गई है।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन