बिजली कार्यालय पर आयोजित पंचायत में जुटे राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों के लोग  

गौतमबुद्ध नगर-नोएडा।


पहले से घोषित कार्यक्रम के अनुसार ग्रामीण विकास समिति द्वारा बिजली कार्यालय सेक्टर-16, नोएडा धरना स्थल पर आयोजित पंचायत में विभिन्न राजनैतिक दलों व सामाजिक संगठनों के नेताओं ने हिस्सा लिया। गौरतलब है कि धरने का शनिवार 21 सिम्बर 2019 को 27वां दिन था। आज धरना स्थल पर हुई सर्वदलीय पंचायत को समाजवादी पार्टी से सुनील चौधरी, रवि यादव, राहुल यादव, मुन्ना आलम, कांग्रेस पार्टी से सतेन्द्र शर्मा, शाहबुद्वीन, पवन शर्मा, इन्द्रजीत तिवारी, सीपीआई(एम) से मदन प्रसाद, शिवसेना से श्रीपाल राणा, राम बिलास पाल, दिनेश शर्मा, गौरव नागर भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी से कामरेड सदाशिव, अखिल भारतीय गुर्जर परिषद से रवीन्द्र भाटी, किसान यूनियन भानू से चौधरी वेगराज गूर्जर, अरूण शर्मा विकाश गुर्जर, चौधरी वीसी प्रधान, लाट साहब, किसान यूनियन लोक शक्ति से राजेश उपाध्याय, हीरा लाल चैहान, संजय शर्मा, सीटू से नरेन्द्र पान्डे, जनवादी महिला समिति से आशा यादव, लता सिंह, किसान सभा से डा. रूपेश वर्मा, नरेन्द्र प्रधान, वीर सिंह नेता जी, सल्मू सैफी, सामाजिक कार्यकर्ता उर्मीला चौधरी, अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन से कंचन बाला, भारतीय सामाजिक जागृति संस्था से आरपी खन्ना, राईट फोर राईट से चरन सिंह राजपूत, आईएएस एनजीओ से कुलदीप सिंह, ग्रामीण विकास समिति से गोबिन्द सिह, हरी लाल पाल (गोपी), राजेश राठौर, शयामनन्द झा, ब्रिज बिहारी पर्वत, विनोद यादव, रामजी यादव, सोनू, राजेन्द्र गौड आदि नेताओं ने सम्बोधित किया।
सभी वक्ताओं ने ग्रामीण विकास समिति द्वारा चलाये जा रहे आन्दोलन का सर्मथन किया और सबको बिजली मिले इस बात को लेकर सभी ने एकजुट होकर आन्दोलन को तेज करने का निर्णय लिया। पंचायत में निर्णय लिया गया कि एक दिन सांसद जी के कार्यालय पर एक बड़ा प्रदर्शन कर मांग की जाये कि सांसद अपना वादा पूरा करो नहीं तो अपने पद से इस्तीफा दो और एक दिन शहर के मुख्य बिजली वितरण केन्द्र पर घेराव कर ताला लगाया जाये और कहा जाये कि सबको बिजली दो नहीं तो किसी को भी बिजली का इस्तेमाल नहीं करने देगें। कार्यक्रम की तिथि समिति अपनी बैठक में तय कर घोषणा कर देगी। वक्ताओं ने 50 हजार से अधिक की आबादी को बिजली नहीं देने के लिए केन्द्र व प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन, विभाग की कड़ी निंदा किया।
पंचायत की अध्यक्षता ग्रामीण विकास समिति के संयोजक गंगेश्वर दत्त शर्मा ने और संचालन समिति के कोषाध्यक्ष दयाशंकर पान्डे ने किया।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

अपनी दाढ़ी का रखें ख्याल, दिखेंगे बेहद हैंडसम