चलती ट्रेन से बच्चे को बाहर फेंका

अयोध्या।


दिल्ली-फरक्का एक्सप्रेस में सवार एक मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति ने सात महीने के एक बच्चे को उसकी मां से छीन लिया और गोसाईगंज रेलवे स्टेशन पर उसे चलती ट्रेन से बाहर फेंक दिया। बुधवार को हुई इस घटना के बाद यात्रियों ने व्यक्ति की पिटाई की और पुलिस को सौंप दिया। बच्चे का पता लगाने के लिए तलाशी शुरू की गई, लेकिन वह नहीं मिला।
गर्वमेंट रेलवे पुलिस (जीआरपी) प्रभारी अयोध्या सूबेदार यादव ने कहा कि आरोपी कमलेश समस्तीपुर (बिहार) का रहने वाला है, वह मानसिक रूप से विक्षिप्त है। शिकायतकर्ता उमा बर्मन पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर की रहने वाली हैं।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन