चेतन चैहान ने की नागरिक सुरक्षा विभाग की समीक्षा, दिए निर्देश

लखनऊ।


उत्तर प्रदेश के होमगार्ड्स, सैनिक कल्याण, प्रान्तीय रक्षक दल एवं नागरिक सुरक्षा विभाग मंत्री चेतन चौहान ने कहा कि नागरिक सुरक्षा विभाग के स्वयंसेवकों को आपात परिस्थितियों में नागरिकों की सुरक्षा हेतु प्रशिक्षित किया जाय। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विभिन्न जनपदों में लगने वाले मेलों में विभाग के स्वयंसेवकों को तैनात किया जाये ताकि जनता को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। चौहान ने कहा कि जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित कर आयोजित होने वाले विभिन्न जनहित कार्यों जैसे पल्स पोलियो, स्वच्छता अभियान, प्रदूषण नियंत्रण, अग्नि विभीषिकाओं तथा रक्तदान शिविर आदि में विभाग के स्वयंसेवकों की सहभागिता सुनिश्चित की जाय।
नागरिक सुरक्षा विभाग मंत्री चेतन चौहान आज केन्द्रीय नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण संस्थान (बी0के0टी0) उ0प्र0 लखनऊ में अधिकारियों से विभाग की गतिविधियों एवं कार्यकलापों की जानकारी प्राप्त करते हुए उक्त निर्देश दिये। श्री चैहान ने कहा कि भारत सरकार द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुरूप प्रदेश के विभिन्न सरकारी विभागों जैसे रेलवे, पुलिस, पीएसी, होमगार्ड, परिवहन, मनोरंजन, औद्योगिक संस्थानों, नागरिक सुरक्षा विभाग के स्वयंसेवकों एवं अन्य राज्यों के एसडीआरएफ के जवानों को विभिन्न प्रकार के एडवांस प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाकर प्रशिक्षित किया जाये। नागरिक सुरक्षा विभाग मंत्री ने कहा कि विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों, सशस्त्र बलों इत्यादि को  प्रशिक्षण प्रदान करके जागरूक करना एवं फर्स्ट रिस्पांडर के रूप में तैयार करें ताकि आपदा के दौरान जन एवं धन की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
प्रमुख सचिव नागरिक सुरक्षा विभाग राजन शुक्ला ने मंत्री को विभागीय कार्यकलापों एवं गतिविधियों की विस्तृत जानकारी से अवगत कराया। बैठक में प्रमुख सचिव राजन शुक्ला, पुलिस महानिदेशक नागरिक सुरक्षा, उ0प्र0 जवाहर लाल त्रिपाठी, पुलिस महानिरीक्षक/संयुक्त निदेशक अमिताभ ठाकुर तथा अन्य विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन