छत पर सो रहे युवक की गला रेतकर हत्या

सनसनीखेज वारदात से गांव में फैली सनसनी
एएसपी ने घटना का अनावरण कर हत्यारों को पकड़ने के दिये निर्देश
फतेहपुर।


जनपद में ताबड़तोड़ हो रही आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगा पाने में जनपद की पुलिस पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है। जिसके चलते जहां अपराधियों के हौसले बुलन्द हैं वहीं पुलिस को चुनौती देकर घटना को अंजाम देने में नहीं चूकते हैं। पुलिस सिर्फ हवा में तीर चला चुपचाप बैठ जाती है। इसी क्रम में बीती रात घर की छत पर सो रहे लगभग 35 वर्षीय एक युवक की अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गये। सनसनीखेज हत्या की खबर पाते ही अपर पुलिस अधीक्षक पूजा यादव तत्काल मौके पर पहुंची। घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करने के बाद थाना प्रभारी को जल्द से जल्द खुलासा करने के निर्देश दिये।
जानकारी के अनुसार धाता थाना क्षेत्र के ग्राम खरेढ़वा गांव निवासी रामलखन सिंह का पुत्र जवाहर लाल के गांव में दो मकान हैं। जवाहरलाल नलकूप आपरेटर था। बताते हैं कि गांव के बाहर बने दूसरे घर में वह सोता था। रविवार की रात खाना खाने के बाद वह उसी घर में सोने चला गया और छत पर जाकर सो गया। तभी अर्द्धरात्रि अज्ञात लोग पीछे की दीवार से चढ़कर छत पर पहुंच गये और सो रहे जवाहरलाल का गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गये। सुबह जब मृतक की पत्नी घर की साफ-सफाई करने के लिए पहुंची तो अंदर टीवी चल रहा था। आवाज देने पर जब कोई आहट न मिली तो वह छत पर पहुंची। जहां अपने पति को खून से लथपथ मृत अवस्था में पाया। देखते ही उसके होश उड़ गये और वह दहाड़े मारकर रोने लगे। महिला की आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गये। हत्या की सनसनीखेज घटना से जहां गांव में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया। वहीं घटना की सूचना पाते ही अपर पुलिस अधीक्षक पूजा यादव, पुलिस उपाधीक्षक खागा अंशुमान मिश्रा मौके पर पहुंच गये। घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद अपर पुलिस अधीक्षक ने जल्द से जल्द घटना का अनावरण करके हत्यारों को जेल की सलाखों के पीछे भेजने के थाना प्रभारी को निर्देश दिये हैं। वहीं परिजनों ने अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन