चिन्मयानंद मामले में पीड़िता गिरफ्तार

शाहजहांपुर।


पूर्व केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री एवं भाजपा नेता स्वामी चिन्मयानंद पर दुष्कर्म और उत्पीड़न के आरोप लगाने वाली कानून की छात्रा को रंगदारी मांगने के आरोप में एसआईटी ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। छात्रा को यहां उसके घर से गिरफ्तार किया गया और कोतवाली पुलिस स्टेशन ले जाया गया। फिर उसे मेडिकल परीक्षण के लिए ले जाया गया।
बता दें कि पीड़ित छात्रा को मंगलवार को हिरासत में लिया गया था, लेकिन बाद में अतिरिक्त जिला न्यायाधीश (एडीजे) की अदालत द्वारा उसकी गिरफ्तारी पर रोक लगाने के बाद एसआईटी ने उसे रिहा कर दिया। छात्रा और तीन अन्य लड़कों को, जिन्हें पहले गिरफ्तार किया गया था, ने कथित तौर पर चिन्मयानंद को फोन कर उनसे 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी और ऐसा न करने पर उनके अंतरंग वीडियो सार्वजनिक करने की धमकी दी थी। चिन्मयानंद ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी।


 

Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन