यूपीनेडा को भारत का ‘सर्वश्रेष्ठ स्टेट डेजिग्नेटेड एजेन्सी’ का मिला पुरस्कार

लखनऊ।


उत्तर प्रदेश में ऊर्जा संरक्षण तथा कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने के लिए उ0प्र0 नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण (यूपीनेडा) को भारत सरकार की स्टेट डेजिग्नेटेड एजेन्सी (एसडीए) के रूप में कार्य करने तथा उपलब्धियों के लिए सोसायटी आॅफ एनर्जी इन्जीनियर्स एण्ड मैनेजर्स (सीम) द्वारा नई दिल्ली में आयोजित ''नेशनल एनर्जी मैनेजमेंट अवार्ड-2019'' के कार्यक्रम में 26 सितम्बर 2019 को यूपीनेडा को भारत का ''सर्वश्रेष्ठ एसडीए'' का अवार्ड दिया गया।
सचिव एवं मुख्य परियोजना अधिकारी यूपीनेडा अनिल कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के निर्देशन में तथा प्रमुख सचिव ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा óोत आलोक कुमार के मार्गदर्शन में यूपीनेडा प्रदेश मंे कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने के लिए कटिबद्ध है तथा सस्टेनिबल डेवलपमेंट गोल (एसडीजी) के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अग्रसर है। यूपीनेडा स्टेट डेजिग्नेटेड एजेन्सी के रूप में प्रदेश में ऊर्जा संरक्षण के विभिन्न उपायों को लागू करने के लिए कार्य योजना बनाकर कार्य कर रहा है।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन