दलित महिला से सामूहिक दुष्कर्म, 7 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा

बांदा।


बांदा जिले की एक अदालत के आदेश पर पैलानी पुलिस ने एक दलित महिला के साथ कथित सामूहिक दुष्कर्म के मामले में गुरुवार को सात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक लाल भरत कुमार पाल ने बताया कि एससी-एसटी एक्ट की एक विशेष अदालत के आदेश पर गुरुवार को सात आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा-147, 148, 342, 504, 506 एवं 376डी के तहत पैलानी थाने में गुरुवार को मुकदमा दर्ज किया गया है। नामजद आरोपी सिकलोढ़ी, खप्टिहा, सिंधन और निवाइच गांव के हैं। अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है और मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति की 35 वर्षीय एक महिला ने सीआरपीसी की धारा-156(3) के तहत अदालत में अर्जी देकर आरोप लगाया कि वह सात जुलाई को बांदा रोडवेज बसअड्डे पर उतरी थी, तभी चैपहिया वाहन सवार सात लोगों ने उसे असलहों के बल पर अगवा कर लिया और सुनसान जगह पर ले जाकर सभी ने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन