धूमधाम से मनाई गई जन आरोग्य योजना की पहली वर्षगाँठ

फतेहपुर।


आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की प्रथम वर्षगाठ समारोह का आयोजन विकास भवन सभागार में सांसद केंद्रीय राज्य मंत्री निरंजन ज्योति की अध्यक्षता में एवं जिलाधिकारी की उपस्थिति में संम्पन्न हुआ। सांसद ने कहा कि यह प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना है पिछले साल माननीय प्रधानमंत्री जी ने पिछले वर्ष रांची से इस योजना का शुभारंभ किया था, देश के अंदर 18236 अस्पताल इस योजना के तहत चयनित किये गए है। यह सरकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बाबा साहब अम्बेडकर, गांधी की सोच पर कार्य कर रही है। उन्होंने मुख्यचिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि जिला अस्पताल एवं सीएचसी, पीएचसी,के बाहर इस योजना के तहत चयनित अस्पतालों जो इलाज कर रहे है, की सूची अंकित करें। प्रधानमंत्री के जन्मदिन के तहत स्वच्छता पखवारा चल रहा है।अतः अपने कार्यालयों की साफ सफाई करें और लोगों को साफ सफाई के लिए जागरूक करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि सेक सूची के अनुसार आर्थिक और सामाजिक रूप से पिछड़े परिवारों को इस योजना के तहत लाभ दिया जा रहा है। यह एक निशुल्क योजना है यदि कोई ब्यक्ति किसी लाभार्थी से कोई पैसा मांगता है तो निशुल्क हेल्पलाइन नंबर 18001 8004 444 पर  कंप्लेन करें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला अस्पताल में बैनर लगवाएं और योजना का ब्यापक प्रचार प्रसार कराएं यह केंद्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है आदरणीय दीदी जी का भी इस योजना के क्रियान्वयन में मार्गदर्शन मिलता रहता है। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक समिति बनी है यदि कोई धन की उगाही करता है तो परीक्षण कर उसे उचित दंड दिया जाएगा। यह योजना गरीब परिवारों के लिए वरदान है जिसके तहत असाध्य रोगों के इलाज के लिए 500000 (पांच लांख) तक का अनुदान सरकार द्वारा दिया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने इस योजना  से जुड़े सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया और माननीय सांसद जी को स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जिलाधिकारी महोदय को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड और प्रमाण दिया गया और अच्छा कार्य करने वाले करने वाली सीएससी के कर्मचारियों को प्रमाण पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 उमाकांत पाण्डेय ने कहा कि सांसद एवंजिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों का अक्षरसः पालन किया जाएगा और इस जन कल्याणकारी योजना का ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करा कर अधिक से अधिक लोगों को गोल्डन कार्ड वितरित कर योजना का लाभ दिया जाएगा। इस अवसर पर आशा उपस्थित रही।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन